Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुजरात में 1.51 लाख कोरोना संक्रमित

गुजरात में बीते 24 घंटों में कोरोना संकमण 1181 नए मामलों की पुष्टि हुई और 9 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या अब बढ़कर 1,51,596 तक पहुंच चुकी है। कुल 1,32,310 संक्रमितों को स्‍वस्‍थ पाये जाने पर अस्‍पताल से घर भेजा जा चुका है और 3569 मरीजों की मौत दर्ज की जा चुकी है। कुल 15,717 मरीज सक्रिय बताये गये हैं जिनका कोविड अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है।
गुजरात में शुक्रवार को 1243 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई थी और 10 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी थी। राज्‍य में कुल संक्रमितों की संख्‍या 1,49,194 तक पहुंच गयी थी और 1,29,441 संक्रमित स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से घर आ चुके थे। 16,203 मरीज सक्रिय थे जबकि कुल 3550 संक्रमितों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी थी। वीरवार को राज्‍य में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1,47,951 तक पहुंच चुका था और 1278 नए मरीजों की पहचान हुई थी और 10 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी थी। कुल 1,27,923 मरीज स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से घर जा चुके थे और मरने वालों की कुल संख्‍या 3541 थी।

Related posts

પંચમહાલની પ્રાથમિક શાળાઓમાં 6 થી 8 વર્ગોના શિક્ષણકાર્યનો 11 માસ બાદ પ્રારંભ

editor

PNB स्कैम से भी बड़ा है संदेसरा ब्रदर्स का घोटाला : ED

aapnugujarat

શાસ્ત્રીનગરમાં મહિલાએ આત્મહત્યા કરી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1