Aapnu Gujarat
રમતગમત

कोरोना वायरस के खतरे के बावजूद पीसीबी ने खिलाड़ियों के साथ परिवार को जुड़ने की स्वीकृति दी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को हैरानी भरा कदम उठाते हुए कोविड-19 के जोखिम के बावजूद रावलपिंडी में होने वाली राष्ट्रीय टी20 चैंपियनशिप के अंतिम दौर के लिए खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के साथ उनके परिवारों को जुड़ने की स्वीकृति दे दी है। तक पीसीबी कह रहा था कि वे घरेलू क्रिकेट सत्र के दौरान कोरोना वायरस से जुड़े कड़े नियमों का पालन करेंगे लेकिन बोर्ड ने कहा कि उसने खिलाड़ियों के परिवारों को साथ रखने के आग्रह को मान लिया है। बोर्ड ने कहा कि कोविड नियमों के तहत परिवार के सदस्यों को दो अनिवार्य परीक्षण कराने होंगे। सभी खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ, मैच अधिकारी और परिवार के सदस्य पहले ही होटल पहुंच चुके हैं और गुरुवार को रावलपिंडी में उनका कोविड-19 परीक्षण हुआ।

Related posts

ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप वर्ल्ड रेकॉर्ड के साथ सौरभ ने लगाया सोने पर निशाना

aapnugujarat

જય શાહ બીસીસીઆઇ અધ્યક્ષ બની શકે છે !

aapnugujarat

વર્લ્ડકપ જીતવા રિષભ પંતને ઓપનિંગમાં ઉતારો : શેન વોર્ન

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1