Aapnu Gujarat
રમતગમત

ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप वर्ल्ड रेकॉर्ड के साथ सौरभ ने लगाया सोने पर निशाना

सौरभ चौधरी ने रविवार को नई दिल्ली में चल रहे आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीता । इस वर्ल्ड कप में यह भारत का दूसरा गोल्ड मेडल है । १६ साल के सौरभ ने पुरुषों के १० मीटर एयर पिस्टल में सोने पर निशाना लगाया । सौरभ ने इससे पहले यूथ ओलिंपिक में सोने का तमगा जीता था । सौरभ ने वर्ल्ड रेकॉर्ड के साथ २४५ अंक हासिल किए। उन्होंने सर्बिया के दामिर माइक को हराया । यह सौरभ का पहला सीनियर वर्ल्ड कप फाइनल था । उन्होंने इसके साथ ही २०२० तोक्यो ओलिंपिक का कोटा भी हासिल किया ।
सौरभ का प्रदर्शन इतना शानदार रहा कि उन्होंने आखिरी शॉट लगाने से पहले ही गोल्ड मेडल हासिल कर लिया था । सौरभ ने आखिरी प्रयास में वर्ल्ड रेकॉर्ड अपने नाम किया । जूनियर श्रेणी में भी सौरभ के नाम विश्व रेकॉर्ड है। रविवार को हुए मैच में उन्होंने शुरुआत से ही बढ़त बनाए रखी । शुरुआती पांच निशानों के बाद वह सबसे आगे चल रहे सर्बिया के दामिर माइक के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर थे। १० शॉट्‌स के बाद सौरभ १०२.२ अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गए थे । वहीं माइक ९९.६ अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए थे। चीन के वी पैंग ने इस इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया ।

Related posts

આજે રાજસ્થાન-કોલકાતા વચ્ચે રોમાંચક જંગ ખેલાશે

aapnugujarat

વિરાટ કોહલી વન-ડે રેન્કિંગમાં નંબર વન બન્યો

aapnugujarat

क्रिकेटर करुण नायर ने प्रेमिका शनाया के साथ की सगाई

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1