Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

पीएम मोदी ने शुरू किया ‘जन आंदोलन’

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप अपने चरम पर पहुंच चका है। ऐस हालात में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले त्योहारों, सर्दियों के मौसम और अर्थव्यवस्था की स्थिति को देखते हुए कोरोना वायरस के खिलाफ आज एक जन आंदोलन शुरूआत कर दी है। इसकी शुरुआत पीएम मोदी ने एक ट्वीट के जरिए की है। उन्होंने ट्वीट पर लिखा है कि आइए, कोरोना से लड़ने के लिए एकजुट हों! हमेशा याद रखें: मास्क जरूर पहनें, हाथ साफ करते रहें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। दो गज की दूरी रखें। पीएम मोदी ने आगे लिखा है कि मिलकर हम सफल होंगे। साथ में हम कोविड-19 के खिलाफ जीत हासिल करेंगे। बता दें कि लोगों की भागीदारी (जन आंदोलन) को प्रोत्साहित करने के मकसद से इस अभियान को शुरू किया गया है। इस के तहत पीएण मोदी में लोगों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और हाथों को साफ रखने के प्रति जागरूक किया है। यह अभियान आगामी त्योहारों और सर्दियों के मौसम के साथ-साथ अर्थव्‍यवस्‍था को पटरी पर लाने के लिए खोले गए बाजार, कारोबार समेत अन्‍य गतिविधियों को ध्‍यान में रखते हुए शुरु किया गया है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए ज्यादा कोरोना मामले वाले जिलों में टार्गेटेड कम्यूनिकेशन होगा। इसके साथ हर नागरिक तक पहुंचने के लिए सरल और आसानी से समझा जा सकने वाला संदेश जारी किए जाएंगे। सभी मीडिया प्लेटफार्मों का उपयोग करके पूरे देश में प्रसार होगा और सार्वजनिक स्थानों पर बैनर और पोस्टर, फ्रंटलाइन वर्कर्स और सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को शामिल करना इस अभियान का हिस्सा है। ये भी कहा गया है कि सरकारी परिसरों में होर्डिंग्स, वॉल पेंटिंग, इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड के जरिए कोरोना के खिलाफ जागरुक किया जाएगा। जागरुकता अभियान के संदेशों को घर तक पहुंचाने के लिए स्थानीय और राष्ट्रीय प्रभावशाली व्यक्तियों को शामिल किया जाएगा। नियमित जागरूकता के लिए मोबाइल वैन चलाया जाएगा और ऑडियो संदेश, जागरूकता पर पंपलेट, ब्रोशर भी लोगों को दिया जाएगा। कोविड संदेशों को चलाने के लिए स्थानीय केबल ऑपरेटरों की मदद ली जाएगी और असरदार पहुंच के लिए मीडिया को भी इस आंदोलन में शामिल किया जाएगा।

Related posts

ટેરર ફંડિંગ : ૩૬ કરોડની કરન્સી સાથે એનઆઈએ દ્વારા ૯ની ધરપકડ

aapnugujarat

બજેટ સત્ર તોફાની બનવાના સ્પષ્ટ એંધાણ : નીરવ મોદી કાંડ ચમકશે

aapnugujarat

कांग्रेस के कमजोर होने के कारण भाजपा हुई सफल : ओवैसी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1