Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

NIC के कंप्यूटर हुए हैक

चीन द्वारा भारतीयों पर की जा रही जासूसी के बाद इसी तरह का एक और बड़ा मामला सामने आया है। नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर(एनआईसी) के कई कंप्यूटरों में हैकरों के द्वारा सेंधमारी की बात सामने आ रही है। जानकारी मिल रही है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस मामले में सितंबर की शुरुआत में ही केस दर्ज कर लिया था। गौरतलब है कि एनआईसी के इन कंप्यूटरों में भारतीय सुरक्षा, नागरिक और बड़ी वीआईपी हस्तियों तक का डाटा उपलब्ध रहता है, जिसमें प्रधानमंत्री से लेकर हर कोई आता है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार यह हमला बंगलूरू की एक कंपनी से भेजे गए मेल से किया गया है। जानकारी के मुताबिक, एनआईसी के कर्मचारियों को एक मेल आया था, उस मेल में दिए लिंक को क्लिक किया तो उसके सिस्टम का सारा डाटा गायब हो गया। जानकारी के अनुसार इस साइबर हमले में करीब सौ कंप्यूटर्स को निशाना बनाया गया था। जिसमें कुछ एनआईसी के थे और कुछ आईटी मंत्रालय से जुड़े थे। इस घटना के बाद एनआईसी एक शिकायत दिल्ली पुलिस में दर्ज कराई। जिसके बाद स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस सेल ने आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। वहीं इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर है कि एनआईसी को मिला मेल बंगलूरू स्थित एक अमेरिकी कंपनी से आया था और पुलिस को यह जानकारी आईपी एड्रेस खंगालने पर हुई। बीते दिनों एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि चीन की कुछ कंपनियां करीब दस हजार भारतीयों पर जासूसी कर रही हैं। इनमें प्रधानमंत्री मोदी से लेकर तमाम केंद्रीय मंत्री, खिलाड़ी, अभिनेता समेत कई वीआईपी शामिल हैं। चीनी कंपनी इन सभी लोगों की हर गतिविधि पर नजर रखे हुए थी।

Related posts

संत समाज और VHP के नेता हरिद्वार में कर रहे बैठक, केंद्र को राम मंदिर बनाने का दिया अल्टीमेटम

aapnugujarat

વડાપ્રધાન મોદીને દેશ-વિદેશમાંથી મળેલી ભેટ ખરીદવાની તક, કામમાં લેવાશે ધન

aapnugujarat

चमकी बुखार पर छाती पीट रहे लोग लालू-राबड़ी राज की स्वास्थ्य सेवाओं का देखें रिकॉर्ड : सुशील मोदी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1