Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

चमकी बुखार पर छाती पीट रहे लोग लालू-राबड़ी राज की स्वास्थ्य सेवाओं का देखें रिकॉर्ड : सुशील मोदी

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि चमकी बुखार की दुखी स्थिति से पार पाने में भी हम कामयाब होंगे लेकिन इस मुद्दे पर जो लोग ज्यादा छाती पीट रहे हैं वे लालू-राबड़ी राज की स्वास्थ्य सेवाओं का रिकॉर्ड भी देखें। सुशील मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, शिशु मृत्यु दर पर अंकुश, टीकाकरण में तेजी, संस्थागत प्रसव और छोटे परिवार जैसे कई मामले में अच्छा काम किया लेकिन अब भी बहुत-कुछ करने की जरूरत है। दस साल पहले 2009 में राज्य की पहली एनडीए सरकार के समय टीकाकरण मात्र 12 फीसद था। उससे पहले राजद सरकार के 15 साल में टीकाकरण सहित सभी मानकों पर हालत बहुत खराब थी। एनडीए सरकार ने ही टीकाकरण को 84 फीसद तक पहुंचाया और परिवार नियोजन में बिहार देश के टॉप 5 में पहुंचा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेताओं की गिरफ्तारी, उनकी सिक्योरिटी वापस लेना और टेरर फंडिंग जैसे मामलों में कड़ी पूछताछ का असर है कि 30 साल में पहली बार भारत के गृहमंत्री की कश्मीर यात्रा पर किसी अलगाववादी संगठन ने घाटी में बंद का आह्वान करने की जुर्रत नहीं की। हाल के संसदीय चुनाव में जब कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति और अलगाववाद पर कड़े रुख के लिए जनादेश मिला है, तब इस मुद्दे पर परंपरागत नरम रुख रखने वाले दलों को भी पुनर्विचार करना चाहिए।

Related posts

खट्टर से मिले केजरीवाल प्रदुषण के मुद्दे पर हुई चर्चा

aapnugujarat

મોદી સરકાર ચાર વર્ષમાં અનેક મોરચા પર ફ્લોપ : રાહુલ ગાંધી

aapnugujarat

जीएसटी पर मेगा शो में भंग डालने की तैयारी में कांग्रेस

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1