Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

नक्सल प्रभावित गांव में शिक्षा की नई रोशनी फैला रही है राज्य सरकार : CM बघेल

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के अतिसंवेदनशील इलाके जगरगुंडा में 13 साल बाद बीते 24 जून को बंद स्कूल को खोला गया। यहां 13 वर्षों से बंद पड़े हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल में अब फिर से पढ़ाई शुरू करवाई गई है। घोर नक्सल प्रभावित इस इलाके में फिर से स्कूल शुरू करने को राज्य सरकार एक बड़ी कामयाबी मान रही है। इसको लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक ट्वीट किया है।
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा- सुकमा जिले के घोर नक्सल प्रभावित गांव जगरगुण्डा के 13 साल पहले ध्वस्त किए गए स्कूल भवनों का 6 माह के अल्पकाल में पुनर्निर्माण कर राज्य सरकार ने शिक्षा की नई रौशनी फैला दी है। स्कूलों का कायाकल्प होने से जगरगुण्डा और इसके आसपास के चौदह गांवों के बच्चों को अच्छी शिक्षा की आस जगी है।

Related posts

પીએમ મોદી માત્ર દેશ માટે જીવી રહ્યા છે, અને મરશે પણ દેશ માટે : વરુણ ગાંધી

aapnugujarat

सीएम ठाकरे के मातोश्री निवास को उड़ाने की मिली धमकी

editor

યુપીમાંથી ૮૦ બેઠકો જીતવા ભાજપની તૈયારી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1