Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

बिहार के कई जिलों में आज वज्रपात और भारी बारिश का अलर्ट

बिहार में मानसून की आवाजाही के बीच मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए इन जिलों में तेज हवा के साथ-साथ वज्रपात और भारी बारिश की चेतावनी दी है। बिहार के जिन जिलों को अलर्ट जारी किया गया है उनमें मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, भभुआ, सीतामढ़ी, शिवहर और पूर्वी चंपारण के कई हिस्से शामिल है। इन इलाकों में दोपहर 1 बजे तक भारी बारिश के साथ-साथ वज्रपात और तेज हवा की चेतावनी जारी की गई है। वहीं दूसरी ओर बिहार सरकार के आपदा विभाग ने वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है जिन इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने को लेकर चेतावनी जारी की गई है उनमें सारण जिला का जलालपुर, नगरा, मरहौरा, बनियापुर, वैशाली जिले का महुआ, पेटही बेलसर और भगवानपुर शामिल है। इन इलाकों के लिए अलर्ट जारी करने के साथ ही आपदा विभाग ने लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। इससे पहले बुधवार की सुबह बिहार के भोजपुर, बक्सर, छपरा समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। इस बारिश से जहां लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली तो वहीं धान की खेती करने वाले किसानों के चेहरे पर भी संतोष के भाव देखने को मिले। इस बीच पटना से सटा वैशाली जिला भी बाढ़ की चपेट में आ गया है। पटना-हाजीपुर मुख्य सड़क सहित बड़े इलाक़े में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है। बाढ़ की वजह से लोग अपने घरों को छोड़ कर सुरक्षित ठिकानो की ओर निकल गए हैं। लोग अपने मवेशियों को मुख्य सड़क पर किसी तरह लाकर बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

Related posts

નોટબંધીના ચાર મહિનામાં ૧૫ લાખની નોકરી ગઈ : ૬૦ લાખ લોકો સામે ભૂખમરાની સ્થિતિ

aapnugujarat

પત્ની ઘરે ૧૦ મિનિટ મોડી પહોંચતા પતિએ ટ્રિપલ તલાક આપ્યા

aapnugujarat

J&K से धारा 370 को हटाए जाने को लेकर केंद्र पर दिग्विजय और चिदंबरम ने बोला हमला

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1