Aapnu Gujarat
રમતગમત

जेसन रॉय 15वीं बार पहली ओवर में OUT

इंगलैंड के सलामी बल्लेबाज क्रिकेट विश्व कप 2011 के बाद से अच्छा खेलने को तरस रहे हैं। वनडे में बेहतरीन स्ट्राइक लेकर चलने वाले रॉय बीते कुछ दिनों से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में भी वह सस्ते में सिमट गए। उन्हें पहले ही ओवर में क्रेग यंग ने आऊट कर दिया। वैसे भी पहली ही ओवर में आऊट होना रॉय के लिए कोई बड़ी बात नहीं है। रॉय अपने वनडे करियर में 15 बार पहली ही ओवर में आऊट हो चुके हैं। बता दें कि कोविड-19 के दौरान इंगलैंड और आयरलैंड के बीच महत्वपूण्र वनडे सीरीज खेली गई। इंगलैंड ने पहले दो मैच जीतकर अजेय बढ़त बना ली थी लेकिन तीसरे मैच में उन्हें आयरलैंड से हार का सामना करना पड़ा। दरअसल, पहले खेलते हुए इंगलैंड ने कप्तान इयोन मोर्गन के शतकों की बदौलत 328 रन बनाए थे जवाब में खेलने उतरी आयरलैंड टीम ने सटर्लिंग और कप्तान बरबिलीन के शतकों की बदौलत मैच जीत लिया।

Related posts

तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर बनाई 197 रन की बढ़त

editor

ગંભીરે આંતરાષ્ટ્રીય ક્રિકેટમાંથી સંન્યાસની જાહેરાત કરી

aapnugujarat

सचिन वह नहीं कर पाए, जो विराट ने कर दिया : शेन वॉर्न

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1