Aapnu Gujarat
રમતગમત

सचिन वह नहीं कर पाए, जो विराट ने कर दिया : शेन वॉर्न

ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न का मानना है कि टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने वह सब अचीव कर लिया है, जो दुनिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर भी नहीं कर पाए । इसके साथ ही शेन वॉर्न ने कहा कि मौजूदा दौर में विराट कोहली और साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स क्रिकेट के हर फॉर्मेट में उम्दा क्रिकेटर हैं ।
शेन वॉर्न यहां पर सचिन तेंडुलकर से विराट कोहली की तुलना तब कर रहे थे, जब वनडे मैच में सक्सेसफुल रन चेज के संदर्भ में बात हो रही थी । वनडे मैच में रन चेज करते हुए विराट कोहली ने नाम १९ शतक हैं, जिनमें दो सचिन से भी बेहतर हैं । इसके अलावा वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में भी कोहली ३५ शतक के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि इस लिस्ट में मास्टर ब्लास्टर ५१ शतक के साथ शीर्ष पर हैं । शेन वॉर्न ने कहा कि, मैं मानता हूं कि जिस ढंग से विराट खेलते हैं और वनडे क्रिकेट में वह जिस नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं । ऐसे में रन चेज करते हुए आप उनके शतकों की संख्या देखें । मुझे नहीं लगता कि विराट के अलावा किसी ने भी ऐसा किया है । यहां तक सचिन तेंडुलकर भी वह नहीं कर पाए, जो विराट ने कर दिखाया है । वॉर्न पूरे सम्मान के साथ यह मानते है कि जब वह क्रिकेट खेलते थे, तो उन दिनों सचिन तेंडुलकर और ब्रायन लारा दुनिया के दो बेस्ट बल्लेबाज हुआ करते थे । वॉर्न के मुताबिक, वर्तमान में दो श्रेष्ठ क्रिकेटर्स की बात करें, तो इस स्थान पर विराट कोहली और एबी डिविलियर्स का नाम है । लेकिन इनमें से कौन ज्यादा श्रेष्ठ है, तो यह तय कर पाना मुश्किल है । कोहली की तारीफ करते हुए वॉर्न ने कहा, मैंने अब तक जितने भी क्रिकेटर्स का खेल देखा है उनमें से विराट उतने ही श्रेष्ठ हैं, जितने दुनिया के दूसरे महान क्रिकेटर्स । वह शानदार, उम्दा खिलाडी हैं । मुझे उसकी ऊर्जा और उसका जुनून बहुत पसंद है ।

Related posts

ऑलराउंडर के पैमाने पर खरे नहीं उतर पा रहे हार्दिक पंड्या : रोजर बिनी

aapnugujarat

કોચ જ્હોન રાઈટે મારો કોલર પકડીને ધક્કો માર્યો હતો : સેહવાગ

aapnugujarat

દિપક ચહર બે અઠવાડિયા સુધી મેદાનથી દૂર રહેશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1