Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

Reliance का बाजार पूंजीकरण 11.50 लाख करोड़ के पार

मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली Reliance Industries Limited (RIL) के शेयर का भाव सोमवार को 2.5 फीसद की बढ़त के साथ 1833.10 अंक के रिकार्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। इस वजह से कंपनी का बाजार पूंजीकरण 11.5 लाख करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया। RIL के शेयर सोमवार को 1801.15 अंक के स्तर पर खुले और दिन के कारोबार के दौरान 1,833.10 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। यह कंपनी के शेयरों का पिछले 52 हफ्तों का सबसे शानदार प्रदर्शन है। कंपनी का शेयर शुक्रवार को 1787.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।
RIL के डिजिटल विंग जियो प्लेटफॉर्म्स में शुक्रवार को 12वें विदेशी निवेश की घोषणा हुई थी। इसके बाद सोमवार को कंपनी के शेयर में यह उल्लेखनीय तेजी देखने को मिली है। मुकेश अंबानी की कंपनी ने अपनी डिजिटल सेवाओं से जुड़ी 0.39 फीसद हिस्सेदारी की बिक्री अमेरिका की सेमीकंडक्टर बनाने वाली दिग्गज कंपनी इंटेल के इंवेस्टमेंट आर्म इंटेल कैपिटल में करने की घोषणा की है। यह सौदा 1,894.50 करोड़ रुपये में हुआ है। इंटेल कैपिटल अब उन 12 निवेशकों में शामिल हो गई है जिनके पास जियो प्लेटफॉर्म्स की 25.09 फीसद हिस्सेदारी हो गई है। शुरुआती कारोबार में BSE पर रिलायंस के शेयरों में करीब 1.7 फीसद की तेजी देखने को मिली, जिसके बाद कंपनी का बाजार पूंजीकरण 11,60,142.72 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया।
उल्लेखनीय है कि पिछले दो माह में Jio Platforms में हिस्सेदारी की बिक्री के जरिए रिलायंस समूह ने करीब 1.17 लाख करोड़ रुपये जुटाए हैं। इस राशि का इस्तेमाल कंपनी अपनी डिजिटल सेवाओं के विस्तार और कर्ज में कमी लाने के लिए करेगी। कंपनी ने 19 जून को लक्ष्य से पहले पूरी तरह कर्जमुक्त होने की घोषणा की थी। उसी दिन कंपनी का बाजार पूंजीकरण 11 लाख करोड़ के आंकड़े के पार चला गया था।

Related posts

દલાલ સ્ટ્રીટમાં પાંચ પરિબળોની અસર રહેશે : તમામની નજર હશે

aapnugujarat

KFC अपना प्रॉफिट बढ़ाने के लिए बेचेगी 61 रेस्टोरेंट, DIL के साथ तय हुई डील

aapnugujarat

પાકિસ્તાની હવાઈ ક્ષેત્રમાં પ્રતિબંધથી એર ઇન્ડિયાને ૩૦૦ કરોડનું નુકસાન

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1