Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

भविष्य में कोविड-19, GST और नोटबंदी फेलियर पर स्टडी में होंगी शामिल : राहुल

देशभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। भारत ने संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में तीसरे स्थान पर मौजूद रूस को पीछे छोड़ दिया। कोरोना को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भविष्य में जब फेलियर पर कोई स्टडी होगी, तो कोविड-19, नोटबंदी और जीएसटी को उदहारण तौर पर बताया जाएगा। राहुल ने ट्वीट कर कहा कि “हार्वर्ड के बिजनेस स्कूल में फेलियर के तौर पर पढ़ाया जाएगा- कोविड-19, नोटबंदी और जीएसटी का लागू करना।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो भी साझा किया है जिसमें उन्होंने देश को संबोधित करते हुए कहा था कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग को 21 दिनों में जीता जाएगा। वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि अब कोरोना वायरस से जारी जंग को सौ दिन से अधिक हो गए है लेकिन भारत कोरोना की रैंकिंग में विश्व में तीसरे स्थान पर पहुंच चुका है। बता दें कि देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के करीब सात लाख मामले सामने हैं और 19 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले कुछ दिनों से हर दिन संक्रमितों की संख्या में उछाल दर्ज किया जा रहा है।

Related posts

હિમાચલ પ્રદેશમાં કોંગ્રેસે ૨ નગર નિગમ જીતી

editor

शोपिया में सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकी हमला हुआ : मेजर समेत दो शहीद हो गए

aapnugujarat

ગાંધી પરિવારે હોલિડે માટે INS વિરાટનો પર્સનલ ઉપયોગ કર્યો : દિલ્હીમાં રામલીલા મેદાન પર મોદીના નવા તેજાબી આક્ષેપો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1