Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

मई में सोने का आयात 99% घटकर 1.4 टन हुआ

मई माह में सोने के आयात में 99 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है। इस साल मई में 1.4 टन सोने का आयात हुआ है। पिछले साल मई माह में 133.6 टन सोने का आयात किया गया था। सरकारी सोर्स के मुताबिक, लाॅकडाउन के कारण देशभर में आभूषणों की दुकानों को बंद होने से आयात में कमी आई है। मूल्य के संदर्भ में देखें तो पिछले साल मई में आयात 4.78 अरब डॉलर से घटकर इस साल मई में 76.31 मिलियन डॉलर हो गया।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के सोने के हाजिर बाजार दो माह से अधिक समय के अंतराल के बाद सोमवार से खुल गए हैं। सोने के हाजिर बाजार लॉकडाउन-1 को लागू किए जाने के समय से बंद थे। देश में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू है। हालांकि, अब लॉकडाउन से जुड़ी शर्तों में काफी ढील दी गई है, जिसके बाद हाजिर बाजार खुले हैं।

Related posts

સોનામાં રોકાણ દિવાળી સુધીમાં સારું પરિણામ આપી શકે છે

editor

सबसे महंगी हो सकती है इसबार की अक्षय तृतीया

aapnugujarat

મ્યુ.ફંડો માટે નાના શહેરો સાથે સંકળાયેલા પ્રોત્સાહનો સેબી રદ કરે એવી શકયતા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1