Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

AIMIM प्रवक्ता का भड़काऊ बयान, कहा- 100 करोड़ पर भारी पड़ेंगे 15 करोड़

हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता वारिस पठान ने बेहद विवादित बयान दिया है। कर्नाटक के गुलबर्गा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए वारिस पठान ने बिना नाम लिए कहा कि 100 करोड़ (हिंदुओं) पर 15 करोड़ (हिंदू) भारी पड़ेंगे। उन्‍होंने कहा कि अगर आजादी दी नहीं जाती तो छीनना पड़ेगा। वारिस पठान के इस बयान के बाद राजनीति गरम हो गई है।
मुंबई के भायखला से विधायक वारिस पठान ने कहा, ईंट का जवाब पत्‍थर से देना हमने सीख लिया है। मगर इकट्ठा होकर चलना होगा। अगर आजादी दी नहीं जाती तो हमें छीनना पड़ेगा। वे कहते हैं कि हमने औरतों को आगे रखा है… अभी तो केवल शेरनियां बाहर निकली हैं तो तुम्‍हारे पसीने छूट गए। तुम समझ सकते हो कि अगर हम सब एक साथ आ गए तो क्‍या होगा। 15 करोड़ हैं लेकिन 100 (करोड़ हिंदू)के ऊपर भारी हैं। ये याद रख लेना।

Related posts

किसानों की चेतावनी : 26 जनवरी को एक लाख ट्रैक्टर लेकर दिल्ली में घुसेंगे किसान

editor

AP CM Reddy and TS CM KC Rao missed PM Modi’s swearing ceremony as permission not given for landing special aircraft in Delhi

aapnugujarat

JD(U) organizational election procedure will be over by Oct 20

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1