Aapnu Gujarat
રમતગમત

IPL में अच्छा करना चाहूंगा : शार्दुल

भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर का मानना है कि वे आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे, ताकि टी20 विश्व कप में अपनी जगह बना सकें। शार्दुल ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि निश्चित रूप से, आईपीएल महत्वपूर्ण है और आईपीएल से हमें जो लय मिलेगी वो महत्वपूर्ण होगी। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज है और हम आईपीएल के बाद जिम्बाब्वे जा रहे हैं। टी20 विश्व कप से पहले हम एशिया कप में भी खेलेंगे। शार्दुल आईपीएल-2020 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स में खेलेंगे। उन्होंने कहा कि आईपीएल से हमें जो लय मिलेगी वो महत्वपूर्ण होगी और उसे आगे जारी रखना होगा। न्यूजीलैंड दौरे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह उनके लिए एक सीखने के अनुभव जैसा था।
मैं अपनी गलतियों को देखूंगा और उन अनुभवों से सीखूंगा। यह मेरा न्यूजीलैंड का पहला दौरा था और अन्य खिलाडिय़ों की तुलना में मैंने भारत के लिए ज्यादा नहीं खेला है। उन्होंने कहा कि अब उनका ध्यान अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्व कप पर है। शार्दुल ने कहा कि जाहिर है मेरा ध्यान विश्व कप पर है। मैं जिस सकारात्मकता से मुकाबले में जाता हूं और जो मेरा आत्मविश्वास और जुनून है उससे मैं टीम को विश्व चैम्पियन बनाने में या अच्छे प्रदर्शन में मदद कर सकता हूं। शार्दुल ने कहा कि मेरा हमेशा मानना रहा है कि मैं बल्लेबाजी कर सकता हूं और टीम में उपयोगी योगदान दे सकता हूं। जब भी मैंने स्कूल, कॉलेज या घरेलू टीम लिए खेला है मेरी भूमिका नहीं बदली। अगर मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहा हूं तो फिर भी मेरी भूमिका यही रहेगी।

Related posts

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को किया बर्खास्त

editor

पृथ्वी को कुछ ज्यादा ही कड़ी सजा दी गई है : वेंगसरकर

aapnugujarat

પોન્ટિંગે પૃથ્વી શૉ વિશે કર્યો ઘટસ્ફોટ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1