Aapnu Gujarat
રમતગમત

पृथ्वी को कुछ ज्यादा ही कड़ी सजा दी गई है : वेंगसरकर

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने युवा बल्लेबाज पृथ्वी पर वाडा द्वारा प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन को लेकर लगे ८ महीने के निलंबन कुछ ज्यादा ही कड़ा करार दिया है । १९ वर्षीय इस क्रिकेटर को बीसीसीआई ने १५ नवंबर तक प्रतिबंधित कर दिया है । साव के शरीर में फरवरी में सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी के दौरान हुई जांच के दौरान टरबुलाइन पाया गया था । वेंगसरकर ने कहा, मुझे लगता है कि साव को अपराध को देखते हुए थोड़ी कड़ी सजा दी गई है । बीसीसीआई उनकी उम्र और बैकग्राउंड को देखते हुए उन्हें हल्की सजा दे सकती थी । पूर्व मुख्य चयनकर्ता ने कहा कि एक सामान्य बैकग्राउंड से आने वाले युवा खिलाड़ी के लिए यह सजा थोड़ी ज्यादा है । उन्होंने कहा, यह सजा ज्यादा है । उन्हें या तो राज्य स्तर या फिर नैशनल क्रिकेट अकादमी या फिर सपॉर्ट स्टाफ द्वारा इसकी जानकारी दी जानी चाहिए । सामान्य परिदृश्य से आने वाले खिलाड़ियों को प्रतिबंधित पदार्थो और खांसी की दवा के बारे में जानकारी नहीं होती ।
वेंगसरकर ने कहा, उन्हें आठ महीने के लिए प्रतिबंधित किया गया है इस वजह से वह कई महत्वपूर्ण मुकाबले नहीं खेल पाएंगे । बीसीसीआई इसके बजाय उन्हें तीन या चार महीने के लिए बैन कर सकती थी । यह काफी होता और साथ ही उनके व अन्य खिलाड़ियों के लिए गंभीर संदेश भी होता ।

Related posts

पाकिस्तान की तरफ से नहीं खेल पाया, इसकी निराशा है : इमरान

editor

PCB stripped off Test and T20Is captaincy from Sarfaraz

aapnugujarat

કારમી હાર બાદ ટીમ ઇન્ડિયાએ દેખાડી શાનદાર ખેલ ભાવના, આઇસીસીએ કરી સલામ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1