Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

चाहता हूं कि आदित्य ठाकरे सरकार का हिस्सा बनें : फडणवीस

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना और बीजेपी के बीच मचे घमासान के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बयान आया है । सीएम फडणवीस ने कहा है कि वह शिवसेना की युवा इकाई के प्रमुख आदित्य ठाकरे को उपमुख्यमंत्री पद देने के लिए तैयार हैं । साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया है कि चाहे कुछ भी हो महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना मिलकर चुनाव लड़ेंगी । देवेंद्र फडणवीस ने कहा, यह तो साफ है कि किसी भी कीमत पर इस चुनाव में बीजेपी, शिवसेना और दूसरे सहयोगी मिलकर चुनाव लड़ेंगे । फडणवीस ने आगे कहा, अपने पुराने सहयोगियों को साइडलाइन कर देना हमारी परंपरा में नहीं है भले ही हम सबसे बड़ा दल क्यों न हों । हम बराबर सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं । उन्होंने कहा कि सीटों का बंटवारा १३० से १४० तक हो सकता है और बाकी बची हुई सीटें सहयोगी दलों को बांट दी जाएंगी । बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा में २८८ सीटें हैं । चर्चा है कि शिवसेना अब आदित्य ठाकरे को उप मुख्यमंत्री पद के लिए प्रॉजेक्ट कर रही है । इस पर देवेंद्र फडणवीस ने जवाब दिया, हमें इससे कभी कोई समस्या नहीं थी । हम अभी भी उन्हें यह पद देने को तैयार हैं । ठाकरे परिवार से चुनाव लड़ने वाले आदित्य पहले सदस्य होंगे और हमें खुशी होगी अगर वह हमारी सरकार का हिस्सा बनेंगे । बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले ही मुख्यमंत्री पद बीजेपी और उसके सहयोगी दल शिवसेना के लिए टकराव का मुख्य मुद्दा बना हुआ था । बीजेपी जहां देवेंद्र फडणवीस को ही सीएम पद पर बनाए रखना चाहती है, तो वहीं शिवसेना अपनी युवा इकाई युवासेना के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे को सीएम पद के लिए प्रोजेक्ट कर रही थी । लोकसभा चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे, देवेंद्र फडणवीस और अमित शाह के बीच तय हुआ था कि दोनों पार्टियां राज्य की सत्ता में बराबर की अधिकारी होंगी । आदित्य पहले ही राज्यव्यापी जन आशीर्वाद यात्रा पर हैं और अब फडणवीस ने भी १ अगस्त से अपनी महाजनादेश यात्रा शुरू कर दी है । इससे पहले मुंबई में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए फड़णवीस ने कहा था,मैं सिर्फ बीजेपी का ही नहीं बल्कि शिवसेना, आरपीआई, राष्ट्रीय समाज पक्ष (राज्य सरकार में सभी सहयोगी पार्टियों) का भी मुख्यमंत्री हूं । जनता यह निर्णय करेगी कि कौन अगला मुख्यमंत्री होगा । आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है । हमारा काम ही हमारे लिए बोलेगा ।

Related posts

અકુંશરેખા ઉપર ભીષણ ગોળીબાર જારી

aapnugujarat

ભારતભરમાં ટ્રાન્સપોર્ટરની હડતાળ શરૂ

aapnugujarat

મુંબઈમાં બધી લોકલ ટ્રેનો ૧૫-ડબ્બાની કરવાનો રેલવે પ્રધાન પીયૂષ ગોયલનો આદેશ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1