Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

अजित पावर फिर एक बार बने उपमुख्यमंत्री

महाराष्ट्र में एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना की अगुवाई में चल रही सरकार का मंत्रिमंडल का विस्तार सोमवार को हो रहा है। अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। कांग्रेस के अशोक चव्हाण, एनसीपी के दिलीप वल्से पाटिल, एनसीपी के धनंजय मुंडे, कांग्रेस के विजय वडेट्टीवार, एनसीपी के अनिल देशमुख, एनसीपी के हसन मश्रीफ, कांग्रेस की वर्षा गायकवाड, एनसीपी के राजेंद्र शिंगणे, एनसीपी के नवाब मलिक ने ली मंत्री पद की शपथ।तो शिवसेना से आदित्य ठाकरे भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। आदित्य ठाकरे ने पहली बार चुनाव लड़ा है और वर्ली से चुनाव जीतकर आए हैं। मंत्रिमंडल में शिवसेना की ओर से आदित्य ठाकरे, उदय सामंत, अब्दुल सत्तार, शंकर गडख, अनिल परब, संदीपन भूमरे, शंभुराज देसाई, येदगाउकर, संजय राठौड़, गुलाब पाटिल, दादा भूसे शामिल हो सकते हैं।
उद्धव ठाकरे ने जब मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, तब कुछ ही मंत्रियों ने पदभार संभाला था। अब पूरी तरह से मंत्रिमंडल का विस्तार हो रहा है। मंत्रिमंडल का बंटवारा सीटों के हिसाब से होना बताया जा रहा है। कांग्रेस – 10 कैबिनेट, 2 राज्य मंत्री, एनसीपी – 12 कैबिनेट, 4 राज्य मंत्री और शिवसेना – 11 कैबिनेट, 3 राज्य मंत्री शपथ ले सकते हैं। महाराष्ट्र के मंत्रिमंडल में एनसीपी की दबदबा बढ़ सकता है, क्योंकि अजित पवार की एक बार फिर बतौर उपमुख्यमंत्री एंट्री हो रही है। साथ ही उनके पास गृह मंत्रालय रह सकता है। इनके अलावा एनसीपी से धरमराव अत्रम, राजेश टोपे, नवाब मलिक, संग्राम जगतप, हसन मुशरीफ, अनिल देशमुख, अदिति तटकरे और राजू शेट्टी के मंत्री बनाए जाने की संभावना जताई जा रही है।

Related posts

અકસ્માત થતા રસ્તા પર ઘાયલ પડ્યો હતો વ્યક્તિ, યોગીના મંત્રીએ બચાવ્યો જીવ

aapnugujarat

सोनभद्र मामला : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का BJP पर पलटवार, हमने तो नहीं रोका था

aapnugujarat

ભારતને ૨૦૫૦ સુધી નેટ ઝેરો ઉત્સર્જનનો સંકલ્પ માટે બાઈડને મોકલ્યા ખાસ દૂત

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1