Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

सेंसेक्स 80 अंक लुढ़का

भारतीय शेयर बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 70.99 अंक यानी 0.17 फीसदी गिरकर 40,938.72 पर और निफ्टी 26.20 अंक यानी 0.22 फीसदी गिरकर 12,060.50 के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.20 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.46 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। बैंक शेयरों में गिरावट देखने को मिली। बैंक निफ्टी इंडेक्स 17 अंक गिरकर 31997 के स्तर पर बंद हुआ है। आज फार्मा, मेटल, ऑटो इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी का फार्मा इंडेक्स 0.25 फीसदी, मेटल इंडेक्स 1.32 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.99 फीसदी गिरकर बंद हुए है।

Related posts

સ્પાઇટ જેટને ફટકો : પૂર્વ પ્રમોટને ૨૪૩ કરોડ ચૂકવવા દિલ્હી હાઇકોર્ટનો આદેશ

editor

પેટીએમે ભારતમાં ક્રેડિટ કાર્ડ બિઝનેસ શરૂ કર્યો

aapnugujarat

રેરાનો વિરોધ કરતી બધી જ અરજીઓ મુંબઈ હાઇકોર્ટે ફગાવી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1