Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

सोना 100 रुपए चमका, चांदी 310 रुपए उछली

वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपए की बढ़त के साथ डेढ़ सप्ताह के उच्चतम स्तर 39,270 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 310 रुपए चमककर लगभग दो सप्ताह के उच्चतम स्तर 45,500 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। सोने-चांदी के दाम लगातार दूसरे दिन बढ़े हैं। विदेशों में सोने में रही तेजी से भी स्थानीय बाजार में इसे समर्थन मिला। लंदन तथा न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 1.40 डॉलर चमककर 1,476.75 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। हालांकि फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा 1.90 डॉलर की गिरावट में 1,479.30 डॉलर प्रति औंस बोल गया। बाजाार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध समाप्त होने की उम्मीद में सोने में शुरुआती नरमी रही, हालांकि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर पड़ने से बाद में इसमें थोड़ी बढ़त देखी गई। अंतररष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.10 डॉलर की तेजी के साथ 17 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

Related posts

कोरोना की रोकथाम के लिये विकेंद्रित तरीका अपनाने वाले देश ज्यादा सफल : रघुराम राजन

editor

ડુંગળીની કિંમતોમાં ટુંકમાં જ ઘટાડો થવાના સ્પષ્ટ એંધાણ

aapnugujarat

एयर इंडिया को खरीद सकता है टाटा ग्रुपः रिपोर्ट में दावा

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1