Aapnu Gujarat
રમતગમત

वनडे में मयंक को मिल सकता है मौका

टेस्ट क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के बाद अब मयंक अग्रवाल वनडे टीम में जगह बनाने के लिए तैयार हैं। मयंक को वेस्टइंडीज के खिलाफ चोटिल शिखर धवन की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान चोटिल हुए धवन अभी तक चोट से उबर नहीं पाए हैं। यही कारण है कि टी-20 सीरीज के बाद अब वनडे सीरीज में भी उनका खेलना मुश्किल है। टी-20 में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया था तो वहीं वनडे सीरीज के लिए मयंक अग्रवाल को मौका दिया जा सकता है। मयंक को वर्ल्ड कप में विजय शंकर की जगह टीम में शामिल किया गया था लेकिन उन्हें प्लेइंग XI में जगह नहीं मिल पाई थी, ऐसे में उन्हें वनडे में भी डेब्यू का इंतजार है।
15 दिसंबर से शुरू होने वाली सीरीज में मयंक को धवन की जगह सलामी बल्लेबाजी करने का मौका मिल सकता है। बीसीसीआई के सीनियर अधिकारियों के मुताबिक सिलेक्शन कमिटी ने धवन के रिप्लेसमेंट के तौर पर मयंक का नाम दिया है। मयंक ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक खेली गई 13 पारियों में तीन शतक, तीन अर्धशतक और दो दोहरे शतक की मदद से 872 रन बनाए हैं और उसके बाद से मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में भी जमकर रन बटोरे हैं।

Related posts

કોમનવેલ્થ ગેમ્સઃ બેડમિંટન મિક્સ્ડ ટીમે ઇતિહાસ રચ્યો

aapnugujarat

બોડેલીની ખત્રી વિદ્યાલયમાં ખેલમહાકુંભ અંતર્ગત સ્પર્ધા યોજાઈ

aapnugujarat

IBSF World Billiards Championship : Pankaj Advani wons 22nd world champion title

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1