Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमदाबाद में तापमान अब भी ४०.५ः लोग बेहाल

राज्य समेत शहर के लोग अब बारिश का इन्तजार कर रहे हैं । तब अहमदाबाद शहर में तीव्र गर्मी का दौर फिर एकबार शुरु हुआ हैं । तापमान फिलहाल ४० डिग्री से अधिक दर्ज किया गया हैं। आज अहमदाबाद में अधिकत्तम तापमान ४०.५ डिग्री और न्यूनत्तम तापमान २८.३ डिग्री दर्ज किया गया हैं । अहमदाबाद तथा राज्य के जिन इलाकों में तापमान ४० डिग्री तक पहुंचा हैं । उसमें राजधानी गांधीनगर और वीवीनगर शामिल हैं । दोनों जगह पर क्रमशः तापमान ४० और ४०.१ डिग्री दर्ज किया गया हैं । अहमदाबाद में तापमान आंशिक बादलछाया देखने मिला हैं । दूसरी तरफ राज्य के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की चेतावनी दी गई हैं । दक्षिण गुजरात, सौराष्ट्र और अन्य कुछ इलाकों में बारिश हो सकती हैं । आज दोपहर के समय अहमदाबाद शहर में तीव्र गर्मी का अहसास लोगों ने किया हैं । कुछ दिन पहले दक्षिण पश्चिम से हवाओं के कारण दक्षिण गुजरात के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई थी । हाल ही में प्रि मॉनसुन बारिश हुई थी । दूसरी तरफ बारिश की एन्ट्री का इन्तजार राज्य के लोग उत्सुकता से कर रहे हैं । हिट एक्शन प्लान तंत्र द्वारा अमल में लाने के बाद सावधानी के विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैं । हर जॉन में पानी के मोबाइल प्याउ की शुरुआत की गई हैं । जनता भी सतर्क हो रही हैं । गर्मी और बारिश दोनों के कारण दोहरे मौसम की स्थिति राज्य में देखने मिल रही हैं । अहमदाबाद के लिए चेतावनी में कहा गया हैं शहर में तापमान में आंशिक ही बदलाव देखने मिलेगा । अमरेली में किसान कमौसमी बारिश के कारण परेशान हो गए हैं । तीव्र गर्मी का माहौल हैं तब कमौसमी बारिश भी हो रही हैं । गर्मी के कहर से लोगों को फिलहाल राहत मिले ऐसी कोई संभावना नहीं दिखाई दे रही हैं । तीव्र गर्मी के कारण लोगों ने काम के अलावा घर से बाहर निकलना भी टाला हैं । साथ ही एसी, पंखे, कूलर तथा छास, शीतल पेय, शरबत, आईस्क्रीम समेत की खाद्यचीजों द्वारा ठंडक प्राप्त करने का प्रयास किया गया । अहमदाबाद शहर में दोपहर के समय जन जीवन को असर हुई हैं । दोपहर के समय रास्तों पर सन्नाटा देखने मिला ।म्युनिसिपल कोर्पोरेशन द्वारा गत ८ अप्रैल के दिन हीट एक्शन प्लान अमल में रखा गया था । दोपहर के समय रास्तों पर सन्नाटा देखने मिला ।म्युनिसिपल कोर्पोरेशन द्वारा गत ८ अप्रैल के दिन हीट एक्शन प्लान अमल में रखा गया था । प्रति जॉन पानी की मोबाइल प्याऊ शुरु की गई हैं ।

Related posts

શ્રાદ્ધ કર્મ કરવાની પિતૃઓની કૃપા-આશીર્વાદ પ્રાપ્ત થાય છે

aapnugujarat

પાલનપુરમાં રજા ચિઠ્ઠી વગર ગેરકાયદે કોમ્પ્લેક્ષનું નિર્માણ કરાતાં હાઈકોર્ટમાં રિટ કરાઈ

aapnugujarat

આગામી બે દિવસ રાજ્યના કેટલાંક વિસ્તારોમાં વરસાદ પડવાની કરાઈ આગાહી

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1