Aapnu Gujarat
ગુજરાત

रामरहीम टेकरा पर गैरकानूनी बिजली कनेक्शन के करन्ट से युवती की मौत

शहर के रामरहीम टेकरा पर गत दिन दोपहर में इलेक्ट्रिक चूल्हा पर चाय बनाने के लिए गई विवाहिता युवती की करंट से मौत होने पर समग्र क्षेत्र में सनसनी मच गई है । युवती की करंट लगने पर हुई मौत के मामले में समग्र क्षेत्र में नाराजगी फैल चुकी है । रामरहीम टेकरा पर रहती २८ वर्षीय शाहीन जांबुवाला के पति की १० साल पहले मौत हुई थी उसके बाद वह उसके दिव्यांग बच्चे के साथ ससुराल में रहती थी । छह महीने पहले शाहीन ने समाज के रीतिरिवाज के अनुसार उसके जेठ युसूफ जांबुवाला के साथ शादी कर लिया था । गत दिन दोपहर शाहीन चाय बनाने के लिए इलेक्ट्रिक चूल्हा के पास गई तब अचानक करंट लगने पर शाहीन जमीन पर गिर गई उसकी मौत हो गई थी । शाहीन के मौत को लेकर समग्र क्षेत्र में नाराजगी फैल चुकी है और लोगों का टोला दाणीलीमडा पुलिस स्टेशन में पहुंच गये थे और गैरकानूनी बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराती शख्सी के विरूद्ध में कानूनी कार्यवाही करने की मांग की थी । रामरहीम टेकरा पर रहते स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया था कि सलीम और इसका भाई हर महीने ३०० रुपया लेकर रामरहीम के टेकरा पर स्थित पांच हजार से ज्यादा मकानों में गैरकानूनी बिजली का कनेक्शन देता है । स्थानीय निवासियों ने टोरेन्ट पावर तथा दाणीलीमडा पुलिस स्टेशन में गैरकानूनी बिजली कनेक्शन मामले लिखित में शिकायत भी की है फिर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है स्थानीय निवासियों ने बताया है कि गैरकानूनी बिजली में करन्ट लगने से नगिना मस्जिद के पास दो व्यक्ति तथा संतोषीनगर में दो व्यक्तियों की पहले मौत हुई है तब और गत दिन शाहीन की मौत हुई है । दाणीलीमडा पुलिस ने शाहीन की मौत पर दुर्घटना से मौत का अपराध दर्ज करके जांच शुरू कर दी है । शाहीन के पति युसूफभाई ने बताया है कि पिछले चार -पांच दिनों से बिजली कनेक्शन में फोल्ट होने से हमने सलीम से पेशकश की थी हालांकि इस बारे में कोई काम नहीं करने पर शाहीन की मौत हुई है के डीविजन के एसीपी चिंतन तारैया ने बताया है कि शाहीन के मौत के मामले में दुर्घटना से मौत का अपराध दर्ज करके जांच शुरू कर दी है ।

Related posts

ईसनपुर में दो भाईयों ने युवक को जिंदा जलाया

aapnugujarat

રેપ કેસ અંગે પૂર્વ ધારાસભ્ય છબીલ પટેલ પર સકંજો

aapnugujarat

ગોતા ચોકડી પાસેના મકાનોને લઇ સ્તવન પરિશ્રય બિલ્ડર સામે ફરિયાદ દાખલ થઇ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1