Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

दिल्ली में फिर बढ़ा वायु प्रदूषण

दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर आज बढ़ा गया है। यहां कई इलाकों में हवा बेहद खराब है। गाजियाबाद के लोनी में एयर क्वालिटी इंडेक्स 568 तक पहुंच गया है, जो गंभीर श्रेणी में आता है। पटपड़गंज इलाके में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 403 तक पहुंच गया है, वहीं इंडिया गेट के आसपास के क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में 341 पर है।
गाजियाबाद के लोनी में एयर क्वालिटी इंडेक्स 568 तक पहुंच गया है। वहीं, बाकी इलाकों के एक्यूआई आंकड़ों पर नजर डाले तो आज सुबह के वक्त आनंद विहार में 300 दर्ज किया गया, तो वहीं गाजियाबाद में 399 दर्ज हुआ है। इसके बाद यहां पर लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी आ रही है। इसी तरह पूसा रोड में AQI 359 दर्ज किया गया और नोएडा में AQI 407 दर्ज हुआ है। स्मॉग के साथ आज धुंध का भी असर दिखाई दिया है।

Related posts

कृषि कानून के खिलाफ किसान पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, पीएम मोदी ने की खास अपील

editor

નેશનલ પેન્શન સ્કીમ : વય મર્યાદા વધારીને ૬૫ કરાઈ

aapnugujarat

દેશમાં તમામ મદ્રેસાઓ બંધ કરો નહી તો આઇએસનો પ્રભાવ વધશે : રીઝવી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1