Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

सोने-चांदी की चमक फीकी

विदेशों में पीली धातु में रही तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में आभूषण निर्माताओं की ओर से ग्राहकी घटने से सोना बुधवार को 150 रुपए टूटकर 39,470 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। चांदी भी 20 रुपए फिसलकर 46,250 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका और चीन के बीच करीब एक साल से जारी व्यापार युद्ध में तनाव बढ़ने से सोने में तेजी देखी गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि यदि चीन के साथ इस मुद्दे पर समझौता नहीं होता है तो चीनी से आयातित और सामानों पर आयात शुल्क बढ़ाया जा सकता है। इससे सोना हाजिर आज 1.60 डॉलर चढ़कर 1,475.75 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। मंगलवार को भी इसमें करीब आधा फीसदी की तेजी रही थी। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.30 डॉलर की गिरावट के साथ 1,475.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर भी 0.02 डॉलर फिसलकर 17.12 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

Related posts

ગુજરાત સંબંધિત કેટલીક કંપનીઓના શેરમાં કડાકો

aapnugujarat

Good News for Sahara investors : 9 મહિનામાં મળી જશે બધા રૂપિયા

aapnugujarat

અદાણી વિશ્વના બીજા ક્રમના ઘનાઢ્ય બન્યા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1