Aapnu Gujarat
રમતગમત

विराट ‘वर्ष की सर्वश्रेष्ठ शख्सियत’

भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीपुल फोर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) ने वर्ष 2019 की शख्सियत चुना है। पेटा इंडिया ने कहा कि कोहली ने जानवरों के साथ बेहतर बर्ताव के लिये कई प्रयास किये हैं। उन्होंने आमेर किले में सवारी के लिये इस्तेमाल किये जाने वाले हाथी मालती को भी छोड़ने के लिये पेटा इंडिया की ओर से अधिकारियों को पत्र लिखा था। इस हाथी को आठ व्यक्तियों ने बुरी तरह पीटा था।
कोहली बेंगलुरू में जानवरों के एक आश्रय में घायल कुत्तों से भी मिलने गए। उन्होंने अपने प्रशंसकों से अपील की कि जानवरों को खरीदने की बजाय उन्हें गोद लें। पेटा इंडिया के निदेशक (सेलिब्रिटी और पब्लिक रिलेशंस) सचिन बांगेरा ने कहा, विराट कोहली जानवरों के अधिकारों के लिये काफी काम कर रहे हैं। हम सभी से उनसे प्रेरणा लेने की अपील करते हें। इससे पहले कांग्रेस नेता शशि थरूर, कोहली की पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा, हेमा मालिनी, आर माधवन भी यह सम्मान हासिल कर चुके हैं।

Related posts

सुनील ने कोहली को दिया फिटनेस चैलेंज

editor

कई पीढ़ियों में एक बार ही आता है बुमराह जैसा बोलर : युवराज सिंह

aapnugujarat

કન્ફડરેશન કપ : પોર્ટુગલ-મેક્સિકો વચ્ચે મેચ ડ્રો રહી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1