Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

US ने सऊदी में तैनात किए सैनिक

अमेरिका ने मध्य पूर्व में तनाव के बीच सऊदी अरब में 3000 सैनिकों को तैनात कर दिया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने औपचारिक रूप से कांग्रेस को इसकी सूचना दी। ट्रंप ने बताया कि ईरान सऊदी अरब में तेल और प्राकृतिक गैस सुविधाओं पर हमले सहित क्षेत्र की सुरक्षा के लिए खतरा बना हुआ है।

पत्र सीनेट के अध्यक्ष और प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष को संबोधित किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अल अरबिया ने ट्रंप के हवाले से कहा कि अमेरिकी हितों की रक्षा के लिए मध्य-पूर्व में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। पूरे इलाके में ईरान और उससे जुड़े संगठनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए इस तैनाती को मंजूरी दी गई है।
ट्रंप ने कहा, ईरान लगातार सुरक्षा को चुनौती दे रहा है। 14 सितंबर को सऊदी अरब में तेल और गैस के कुओं पर हमले किए गए। सुरक्षा बलों की तैनाती से ईरानी की भड़काऊ आदतों पर लगाम लगेगी, साथ ही इस क्षेत्र में सुरक्षात्मक सहयोग आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।


Related posts

हमें ‘टेररिस्तान’ से बातचीत में दिक्कत है, पाकिस्तान से नहीं : जयशंकर

aapnugujarat

તાઇવાનમાં ટ્રેન અકસ્માત : ૩૬ લોકોનાં મોત

editor

जापान के हचीजोजिमा द्वीप में 6.0 तीव्रता का भूकंप

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1