Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

सलादीन में आतंकी हमला : 7 की मौत

इराक के सलादीन प्रांत में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने हमला बोल दिया। इस हमले में पुलिस विभाग का एक जनरल कमांडर और एक ब्रिगेडियर जनरल के अलावा पांच और पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। सलादीन के ऑपरेशनल कमांड के प्रवक्ता मोहम्मद कमल ने इस बारे में जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि स्वचालित हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक समूह ने गश्ती पुलिस के संयुक्त दल और पॉपूलर मोबिलाइजेशन फोर्सेस पर हमला कर दिया। इस हमले में चौथी पुलिस डिवीजन के ऑपरेशनल डायरेक्टर जनरल अली अल-लेमी, ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद अलवी और पांच अन्य पुलिसकर्मी मारे गए। एक अधिकारी समेत चार लोग घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया।
कमल के अनुसार, गश्ती दल क्षेत्र में एक सुरक्षा ऑपरेशन शुरू करने के लिए निरीक्षण करने आया था। इस क्षेत्र में आईएस सदस्य मौजूद हैं। आंतरिक मंत्री यासीन अल-यसीरी ने सरकारी अल-इराकिना टीवी पर अल-लेमी की मौत की पुष्टि की है। बगदाद ने हालांकि दिसंबर 2017 में ही पूरे देश से आईएस के खात्मे की घोषणा कर दी थी, लेकिन आतंकवादी संगठन देश में अभी भी मौजूद है। और इराक में प्रतिदिन होने वाले हमलों की जिम्मेदारी लेता रहता है।

Related posts

ચીને બનાવ્યું ૧૦ હજાર ટન વજનનું આધુનિક હથિયારોથી સજ્જ સ્વદેશી યુદ્ધ જહાજ

aapnugujarat

न्यू साउथ वेल्स के एक मकान में लगी आग, 3 मासूमों की मौत

aapnugujarat

વિઝા બાદ હવે ગ્રીન કાર્ડના નિયમને વધારે કઠોર કરાશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1