Aapnu Gujarat
ગુજરાત

२३ तक ओले और बेमौसम बारिश होने का पूर्वानुमान

पोरबंदर में अरब सागर में लो प्रेशर की वजह से पोरबंदर का समुद्र तूफानी बनने और यह नई अपरएयर साइक्लोन सिस्टम की असर के तहत २३ अक्टूबर तक दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र के कई हिस्सों में ओले और बेमौसम बारिश होने का मौसम विभाग द्वारा पूर्वानुमान जताया है ।
अरब सागर में पैदा हुई साइक्लोन सिस्टम और लो प्रेशर बनने की वजह से राज्य में विशेष करके दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र के कई हिस्सों में गत दिन मौसम अचानक बदल गया और तेज हवा बहने के साथ अचानक ओले की बारिश शुरू हो गई । विशेष करके सौराष्ट्र, अमरेली, वेरावल, वडेरा, रंगपुर सहित के क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई । इसी प्रकार से दाहोद के गरबाडा सहित के क्षेत्र में छिटपुट बेमौसम बारिश दर्ज की गई । गीर सोमनाथ सहित के कई क्षेत्रों में भी बारिश ने एंट्री की । मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार अभी भी २३ अक्टूबर तक बारिश का माहौल रहने की संभावना है । राज्य में फिर एक बार ओले की परिस्थिति को लेकर किसान फसल की नुकसान को लेकर काफी चिंतित हो गये है । मौसम विभाग द्वारा अरब सागर में साइक्लोन सिस्टम और लो प्रेशर बनने पर ओले का पूर्वानुमान जताया है । इस तरह तो गुजरात में से मानसून ने विदाई ले ली है । लेकिन नवरात्रि जैसे दीपावली भी बिगड़े ऐसी संभावना रही है । मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर में लो-प्रेशर सिस्टम फिर से सक्रिय होने पर राज्य के कई क्षेत्रों में तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है । अपरएयर साइक्लोन सकर्युलेशन बनने से इसकी सबसे ज्यादा असर दक्षिण गुजरात में देखने को मिलेगी । डांग, वलसाड, नवसारी, दमण, दादरा नगर हवेली मं आगामी दो दिन ३० से ४० किलोमीटर की तेजी से हवा चलेगी तथा । बिजली की मेघगर्जना के साथ बारिश होने की संभावना है । मौसम विभाग के पूर्वानुमान को लेकर अब सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के किसान ओले की वजह से फसल को नुकसान होने को लेकर चिंतित हो गये है ।

Related posts

કડીના રાજપુર ગામમાંથી ગુટખા બનાવતી ફેક્ટરી ઝડપાઈ

aapnugujarat

સી.આર.પાટીલે મા અંબાના દર્શન કરી ઉત્તર ગુજરાત પ્રવાસની શરૂઆત કરી

editor

गुजरात चुनाव दिसम्बर में आयोजित होगेः चुनाव आयोग का संकेत

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1