Aapnu Gujarat
ગુજરાત

भुज में एक हिंदु संगठन द्वारा नवरात्रि पर्व दौरान मुस्लिम कलाकारों की प्रस्तुति पर लगाई रोक

भुज में नवरात्रि शुरु होने से ठीक पहले एक हिंदु संगठन ने गरबा के दौरान प्रस्तुति देने वाले ओर्केस्ट्रा के पोस्टर को काले रंग दिया । इतना ही नहीं, चेतावनी भी दी गई कि केवल हिंदु कलाकारों को ही इसकी अनुमती दी जाएगी । इससे निराश आयोजकों ने कार्यक्रम को रद्द कर दिया । बता दें, ओर्केस्ट्रा में चार कलाकार मुस्लिम है । हिंदू युवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने ओर्केस्ट्रा के आयोजकों और कलाकारो के पोस्टर पर काली स्याही फेंक दी और लोगों से इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होने के लिए कहा है । अब कार्यक्रम के आयोजक पूरे मामले को तुल नहीं देना चाहते है । आयोजक जीतू महेता ने कहा, मैं कस्बे से बाहर था । शुक्रवार को शहर में पोस्टर और बेनर लगाए गए थे और शनिवार को हमने पाया कि इसे काले रंग से रंग दिया गया है । मैं अपने साथियों के आने का इंतजार कर रहा हूं । उनके आने के बाद हम इस बारे में विचार करेंगे । मेहता अक्सर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करते रहे है , उन्हें कच्छ गौरव शक्ति सम्मान से नवाजा जा चुका है । उधर, इस बारे में हिंदु युवा संगठन के अध्यक्ष रघुवीर सिंह जडेजा ने कहा, यह हमारा धार्मिक मामला है और हम किसी विधर्मी को अपने धार्मिक आयोजन में प्रस्तुति देने की अनुमति नहीं देगे । पिछले साल जडेजा ने डांडिया और गरबा आयोजन स्थलों पर आने वाले लोंगो पर गोमूत्र छिडकने और तिलक लगाने का आदेश दिया था । इस साल उन्होंने एक कदम और आगे बढते हुए विश्व हिंदु परिषद के भुज के केंद्रीय अध्यक्ष महावीर के साथ दो दिन पहले बैठक की । उन्होंने हिंदु धर्म के सभी मतावलंबियों से अपील की वे उनके साथ शामिल हो । उन्होंने कहा, हम लव जिहाद जैसी घटनाओं पर रोक लगाना चाहते है, जहां मुस्लिम लडके लालच देते है और हिंदु लडकियों से शादी कर लेते है । ज्यादातर ऐसी घटनाएं गरबा स्थलों पर होती है । हम पुलिस के पास नहीं जाना चाहते है ।

Related posts

વડોદરા જિલ્લાનો ૬૮મો વન મહોત્સવ ઉજવાશે

aapnugujarat

કેરળમાં આપણા બંધુઓ મુશ્કેલીમાં છે : વાઘાણી

aapnugujarat

કડીમાં રસ્તા બિસ્માર હાલતમાં

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1