Aapnu Gujarat
ગુજરાત

चाणक्यपुरी में सिलेंडर से गैस चोरी का घोटाला पकड़ा गया

शहर के चाणक्यपुरी क्षेत्र में स्थित हरसिद्धि गैस एजेंसी के मालिक और उनके डिलीवरी बॉय द्वारा गैस के सिलेंडर में से बड़े पैमाने पर गैस की चोरी करने के चल रहे घोटाले का पुलिस ने पर्दाफाश करने से पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई । पुलिस ने यह पूरे घोटाले में चार आरोपियों को गिरफ्तार करके आगे की जांच शुरू कर दी है । गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कालुभाई मकवाणा, दिनेशभाई परमार, खेंगारभाई आशापुरा और भावेश आशापुरा भी शामिल है । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, शहर के चाणक्यपुरी क्षेत्र में स्थित चेहरनगर की चाली, सेक्टर-३ के पास भरे गैस के सिलेंडर में से गैस की चोरी होने की जानकारी मिलने पर सोला पुलिस स्टेशन के स्टाफ द्वारा छापेमारी करके जांच करने पर भरे सिलेंडर में से खाली सिलेंडर में पाइप द्वारा गैस भर रहे चार शख्सों को गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने गैस सिलेंडर मामले में पूछने पर आरोपियों ने चांदलोडिया में स्थित हरसिद्धि गैस सर्विस एजेंसी की गैस सिलेंडर होने का बताया गया । गैस एजेंसी के मालिक की सूचना से यह गैस सिलेंडर में से चोरी करते होने का डिलीवरी बॉय ने कबूल किया । पुलिस की छापेमारी में घरेलु इस्तेमाल के लिए एलपीजी गैस इंडियन कंपनी की खाली तथा भरे हुए कुल ६४ गैस सिलेंडर मिले, जिसमें से ९ गैस सिलेंडर खाली तथा ५५ गैस सिलेंडर भरे हुए थे । आरोपियों ने भरे हुए (सील पैक) सिलेंडर में से नोजल के द्वारा खाली सिलेंडर में गैस भरते थे । पुलिस द्वारा स्थल पर से २ लोडिंग रिक्शा तथा पैडल रिक्शा, २ नोजल, खाली तथा भरे गैस गिलेंडर सहित २.१६ लाख रुपये का मालसामान जब्त किया गया । पुलिस ने हरसिद्धि गैस एजेंसी के मालिक तथा घोटाले में शामिल और वितरण कार्य करते कर्मचारियों सहित पांच व्यक्तियों के खिलाफ ईपीको की धारा-२८५, ३७९, ४०६, ४२०, ११४, १२० (बी) तथा आवश्यक चीजवस्तु अधिनियम धारा-३ तथा ७ के अनुसार कानूनी कार्रवाई करके सोला पुलिस स्टेशन में अपराध दर्ज किया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी है ।

Related posts

રાજપીપલા ખાતે આજે રાષ્ટ્રીય અનુસૂચિત જનજાતિ આયોગના અધ્યક્ષશ્રી નંદકુમાર સાઇની ઉપસ્થિતિમાં “કન્વેન્શન એન્ડ ફેલીસીટેશન પ્રોગ્રામ ઓન ધી રોલ ઓફ ટ્રાયબલ” યોજાશે

aapnugujarat

दो युवा दोस्तों के एक साथ आत्महत्या से परिवार स्तब्ध

aapnugujarat

ASI of A’bad city traffic police and 2 others arrested with 72 bottles of IMFL

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1