Aapnu Gujarat
Uncategorized

महिला कॉर्पोरेटर ने डॉक्टर को मारा

जामनगर में डेंगू को खत्म करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों सहित की टीम द्वारा शहर के घांचीवाड क्षेत्र में कामकाज किया जा रहा है, इस दौरान फॉगिंग मशीन बिगड़ने पर वार्ड नंबर १२ की कांग्रेस महिला नगरसेविका ने स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर को थप्पड़ मार देने से विवाद खड़ा हो गया । इसे लेकर मनपा के सहित स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों और सभी हेल्थ वर्करों ने शुक्रवार से डेंगू का कामकाज बंद करने की चेतावनी देने से मामला गर्मा गया । जामनगर शहर में डेंगू को खत्म करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रहे है । अब गुरुवार को शहर के वार्ड नंबर १२ में स्थित घांचीवाड क्षेत्र में डॉक्टरों सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम काम कर रही है इस दौरान फॉगिंग मशीन बिगड़ने पर इस क्षेत्र की कांग्रेस महिला नगरसेवक जैनम खफी ने स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर मनोज नकुम को गुस्से में आकर थप्पड़ मार दिया । इतना ही नहीं अन्य स्टाफ के साथ भी हाथापाई तथा खराब व्यवहार करने पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने भारी नाराजगी के साथ तुरंत कामकाज बंद करके मनपा की ऑफिस पर पहुंच गये । दूसरी तरफ, थप्पड़ का शिकार बनने वाले डॉक्टर सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य स्टाफ कर्मचारियों में भी भारी नाराजगी देखने को मिली है । शहर में ४०० से ज्यादा जो स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी फिलहाल डेंगू का काम कर रहे हैं यह सभी कि एक ही मांग है कि, यदि इस प्रकार की बदमाशी करने वाली नगरसेविका के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की गई तो शुक्रवार से शहर में डेंगू का काम बंद करने की चेतावनी दी गई । लगातार दिन रात डेंगू का काम करने के बावजूद भी कांग्रेस महिला नगरसेवक द्वारा इस प्रकार का खराब व्यवहार करने पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है । जबकि मनपा के कमिशनर को भी स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर और हेल्पर वर्करों ने इस घटना के मामले में पेशकश किया गया तब कमिशनर ने बताया कि जो भी कार्रवाई करनी पड़ेगी वह की जाएगी ।

Related posts

Priyanka to meet new office bearers of Uttar Pradesh

aapnugujarat

ગ્રામ સ્વરાજ અભિયાન અંતર્ગત હસનાવદર,ઉમરાળા અને ઇણાજ ગામે મિશન ઇન્દ્રધનુષ કાર્યક્રમ યોજાયો

aapnugujarat

ચુડાસમા પરિવાર દ્વારા ખોડિયાર માતાજીના પ્રાગટ્ય દિનની કરાઈ ઉજવણી

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1