Aapnu Gujarat
ગુજરાત

व्यापारियों-जमीन दलालों के वहां आईटी की छापेमारी

अहमदाबाद की टेक्सटाइल मार्केट में आयकर विभाग द्वारा छापेमारी की गई है । दीपावली के समय छापेमारी की वजह से व्यापारियों में दहशत फैल गई । कालुपूर न्यू क्लोथ मार्केट में, कांकरिया सफल-३, एसजी हाइवे सहित कुल १८ स्थलों पर आईटी के छापेमारी की वजह से व्यापारियों में खलबली मच गई । सिंधु भवन रोड पर भी इन्कमटैक्स विभाग ने छापेमारी की है लेकिन कई जमीनदलाल भी निशाने पर है । इस छापेमारी में करोड़ों की बेनामी संपत्ति का व्यवहार और काले धन का पर्दाफाश सामने आने की संभावना है । विशेष करके लेंड ब्रोकर सुरेश ठक्कर के वहां इन्कमटैक्स विभाग की टीम ने जांच शुरू की है । सफल ग्रुप के लेंड ब्रोकर के तौर पर जुड़े हुए होने से वहां जांच बढ़ाई जाए ऐसी संभावना है । इसके अलावा मेवाडा ग्रुप और गोगिया ग्रुप में भी आईटी ने जांच शुरू की । धीरेन भरवाड विजय कुमार के वहां भी जांच की गई । आईटी छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने आपत्तिजनक दस्तावेजों और बेनामी हिसाबों और अन्य मालसामान जब्त किया गया । जिसकी वजह से सनसनी मच गई । अहमदाबाद शहर के रायपुर और कालुपूर, कांकरिया सहित के क्षेत्र में टेक्सटाइल के प्रसिद्ध व्यापारियों के वहां इन्कमटैक्स विभाग के अधिकारियों ने सुबह में छापेमारी की । सुबह से ही आईटी की छापेमारी की वजह से व्यापारियों में खलबली मच गई । यह छापेमारी में करोड़ों के बेनामी व्यवहार सामने आने की संभावना है । अधिकारियों ने आपत्तिजनक दस्तावेजों और कागजों को जब्त किया । आईटी के अधिकारियों ने न्यू क्लोथ मार्केट बंद कराने पर व्यापारियों में सनसनी मच गई । अहमदाबाद के रायपुर में स्थित कपड़े मार्केट में शिवाली टेक्सटाइल ग्रुप में आईटी के अधिकारी पहुंचे थे । शिवाली टेक्सटाइल ग्रुप के शिवाभाई गोगीया नाम के व्यापारी के वहां आईटी विभाग के छापेमारी के दौरान भी बड़े पैमाने पर सर्च कामकाज शुरू किया गया । जिसमें करोड़ों रुपये के बेनामी व्यवहार, हिसाब और कई दस्तावेज मिले होने की जानकारी सामने आ रही है ।

Related posts

ભંગારમાંથી મળ્યા સરકારી શાળામાં વિનામૂલ્યે વિતરણ કરાતા પાઠ્યપુસ્તકો

editor

વિરમગામમાં બાળકોએ બનાવ્યા ઈકો ફ્રેન્ડલી ગણેશજી

editor

અમદાવાદમાં ગુનો ન નોંધવા બદલ લાંચ લેતા કોન્સ્ટેબલ સહિત બે ઝડપાયા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1