Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गौण की परीक्षा रद्द होने पर बेरोजगारों ने ११ करोड़ गंवाया

गुजरात राज्य गौण सेवा पसंदगी मंडल ने २० अक्टूबर को ली जाने वाली गैर सचिवालय क्लर्क और ऑफिस असिस्टेंट के लिए भर्ती परीक्षा रद्द करने का निर्णय को लेकर फिलहाल विवाद खड़ा हो गया है और खुद राज्य सरकार भी घिर चुकी है । पूरे राज्य में से १०.७५ लाख उम्मीदवार परीक्षा देने वाले थे । हालांकि, अंतिम समय में १० लाख ४५ हजार उम्मीदवारों को परीक्षा रद्द की जानकारी वेबसाइट पर रखी गई थी । यह परीक्षार्थी उम्मीदवारों ने फॉर्म के लिए प्रति उम्मीदवार १०० रुपये प्लस १२ पोस्टल चार्जिस सहित कुल ११२ रुपये फीस ऑनलाइन चुकाया गया था । परीक्षा रद्द होने पर १०.४५ लाख विद्यार्थियों को १०,७०,४०००० रुपये का नुकसान हुआ है । परीक्षा रद्द होने को लेकर लाखों उम्मीदवारों में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है । सरकार ने अभी तक नई परीक्षा की तारीख या उम्मीदवारों को फीस में राहत मामले में भी कोई स्पष्टता नहीं की है यह काफी गंभीर विषय है । विशेष करके कक्षा-१२ पास की योग्यता रद्द करके इसके बदले में स्नातक की योग्यता मंजूर रखने का नया निर्णय लिया गया है, इसकी वजह से यह परीक्षा के लिए कक्षा-१२ पास के लाखों उम्मीदवारों द्वारा की गई तैयारी और मेहनत पर पानी फिर गया है । और कक्षा-१२ पास उम्मीदवारों की मेहनत बेकार चली गई । जिसकी वजह से उनकी हालत तो सबसे ज्यादा बदतर बन चुकी है । सचिवालय क्लर्क और ऑफिस असिस्टेंट की परीक्षा रद्द होने के साथ कक्षा-१२ पास विद्यार्थियों को भी इस परीक्षा से अलग रखने का सरकार ने अचानक निर्णय करने पर पिछले डेढ़ वर्ष से इस परीक्षा का फॉर्म भरकर इसकी तैयारी कर रहे कक्षा-१२ पास उम्मीदवार काफी निराश हो गये है । विशेष करके होशियार विद्यार्थियों को इस परीक्षा में अच्छे मार्क्स लेकर नौकरी पाने के लिए लगातार १० से १२ घंटे मेहनत की थी । जबकि कई विद्यार्थियों ने बड़ी फीस भरकर निजी टयुशनों में भी तैयारी की थी । ऐसे लाखो विद्यार्थी सरकार के निर्णय से निराश हो गये है ।

Related posts

હિંમતનગર તાલુકાનાં પીપળીયા ગામમાંથી ગેરકાયદે ખનન ઝડપાયું

aapnugujarat

ટેસ્ટિંગ વાનમાં હવે નવી સુવિધા લોકોને શંકા લાગે તો ખાદ્ય પદાર્થના વિનામૂલ્યે ટેસ્ટ કરાવી શકાશે

aapnugujarat

कक्षा-१० का विद्यार्थी साबरमती नदी में कूद गया

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1