Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

एचडीएफसी ने ब्याज दरों में कटौती की

आवास ऋण देने वाली प्रमुख वित्तीय कंपनी एचडीएफसी ने अपने फ्लोटिंग कर्ज पर ब्याज दरों में 0.10 फीसदी कटौती की है। इसके साथ ही एचडीएफसी भी अब उन ऋणदाताओं की सूची में शामिल हो गई है जिन्होंने हाल के दिनों में अपने ऋण पर ब्याज दरों में संशोधन किया है। इस कटौती का लाभ एचडीएफसी के मौजूदा और नया ऋण लेने वाले दोनों ग्राहकों को मिलेगा। इससे वेतनभोगी ग्राहकों के लिए ऋण की ब्याज दर निचले स्तर पर 8.25 फीसदी और ऊंचे स्तर पर 8.65 फीसदी रह जाएगी। यह कटौती 15 अक्टूबर से प्रभावी होगी। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने फरवरी, 2019 से नीतिगत दर यानी रेपो दर में कुल मिलाकर 1.35 फीसदी की कटौती की है। उसके बाद से कई बैंक आदि अपनी ब्याज दरों में कटौती कर चुके हैं। आवास ऋण के क्षेत्र में एचडीएफसी के बड़े प्रतिद्वंद्वी भारतीय स्टेट बैंक ने भी पिछले सप्ताह अपने ऋण पर ब्याज दर में 0.10 फीसदी की कटौती की थी। इसके बाद स्टेट बैंक की एक साल की सीमांत लागत आधारित ऋण की ब्याज दर (एमसीएलआर) 8.05 फीसदी रह गई। स्टेट बैंक के कुछ कर्ज अभी भी एमसीएलआर से जुड़े हैं। जुलाई से बैंक के नये आवास ऋण रेपो दर से जुड़े हैं। एचडीएफसी के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमने अपने आवास ऋण पर खुदरा प्रधान ऋण दर में 0.10 फीसदी की कटौती की है। यह कटौती 15 अक्टूबर से प्रभावी होगी।”

Related posts

स्पाइस जेट ने कैंसलेशन चार्ज में बढ़ोतरी कर दी

aapnugujarat

કારનું વેચાણ ધીમું પડ્યું, પેસેન્જર વ્હિકલ્સમાં વૃદ્ધિ

aapnugujarat

जनवरी में मैन्युफैक्चरिंग PMI 55.3 अंक

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1