Aapnu Gujarat
રમતગમત

जीत के लिए गेंदबाजों का योगदान कम नहीं : विराट

भारत ने पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका को २०३ रन से हराया । ओपनर रोहित शर्मा ने दोनो पारियों में शतक जमाया, जबकि मयंक अग्रवाल ने पहली पारी में दोहरा शतक जड़ा । गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद शमी ने पांच और रवींद्र जडेजा ने चार विकेट लिए । जीत के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कैप्टन विराट कोहली ने कहा कि शुरुआती तीन दिनों में विकेट ने अच्छा काम किया । हम एक सेशन में जरूर बहुत ज्यादा सफल नहीं रहे, लेकिन अगर आपने ५०० से ज्यादा का लक्ष्य दिया है तो परिस्थितियां अनुकूल होती हैं ।
कोहली ने ओपनर रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल की खूब तारीफ की । उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे पिच स्लो होने लगी थी । तेज गेंदबाजों को लेकर उन्होंने कहा कि हमने स्पेल छोटा रखा और इसका फायदा भी मिला । टीम की जीत में हर किसी का योगदान होता है । स्पिनर्स को बाउंड्री भी लगे, लेकिन उन्होंने शुरुआती विकेट भी चटकाए । कोहली ने कहा कि इस ग्राउंड पर सेकंड इनिंग का होना तय था । मोहम्मद शमी ने हमेशा से दूसरी इनिंग में अच्छा प्रदर्शन किया है । इसबार भी शमी ने मैच के आखिरी दिन अपना जलवा बिखेरा और पांच विकेट चटकाए । कोहली ने साफ-साफ कहा कि मैच के हीरो बल्लेबाज हैं, लेकिन गेंदबाजों की भूमिक भी अहम है । एसजी बॉल को लेकर कोहली ने कहा कि मैं चाहता हूं कि यह थोड़ा और हार्ड हो जो ६० ओवर तक बल्लेबाजों को परेशान करे ।

Related posts

विराट ने बनाए वनडे में सबसे तेज ११हजार रन

aapnugujarat

भारत की तरह खेलना चाहता हूं : डुप्लेसिस

aapnugujarat

Management will take action against Williamson and Dhananjay for their bowling reaction

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1