Aapnu Gujarat
રમતગમત

अश्विन के टेस्ट क्रिकेट में ३५० विकेट पूरे

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे कम मैचों में ३५० विकेट पूरे कर लिए हैं । साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम टेस्ट मैच के पांचवें दिन उन्होंने थेयुनिस डे ब्रूयन को आउट कर यह मुकाम हासिल किया । इसके साथ अश्विन ने सबसे कम मैचों (६६ टेस्ट) में यह मुकाम हासिल करने के मुथैया मुरलीधरन के रेकॉर्ड की बराबरी कर ली । श्रीलंका के इस दिग्गज स्पिनर ने ६६वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी । मुरली ने कोलंबों में बांग्लदेश के खिलाफ ६ सितंबर २००१ को ३५० का आंकड़ा छुआ था । अश्विन को इस मैच से पहले ३५० विकेट हासिल करने के लिए ८ विकेटों की दरकार थी । मैच की पहली पारी में उन्होंने सात विकेट लिए थे । मैच के ५वें और अंतिम दिन अश्विन ने डे ब्रूयन को बोल्ड कर इस वर्ल्ड रेकॉर्ड की बराबरी कर ली ।
भारत की ओर से अनिल कुंबले ने सबसे कम टेस्ट मैचों में ३५० टेस्ट विकेट हासिल किए थे । कुंबले ने न्यू जीलैंड के खिलाफ ८ अक्टूबर २००३ में अपने करियर के ७७वें टेस्ट (अहमदाबाद) में ३५० विकेट पूरे किए थे । हरभजन सिंह ने ८३ और कपिल देव ने १००वें टेस्ट में ३५० विकेट पूरे किए थे । टेस्ट करियर में ३५० विकेट लेने वाले अश्विन चौथे भारतीय गेंदबाज हैं । भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट अनिल कुंबले (६१९) ने लिए हैं । इसके बाद कपिल देव (४३४) और हरभजन सिंह (४१७) का नंबर आता है । भारत ने विशाखापत्तनम टेस्ट में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है । पहली पारी में भारत ने सात विकेट पर ५०२ रनों पर अपनी पारी घोषित की । इसके बाद साउथ अफ्रीका को ४३१ पर आउट कर ७१ रनों की बढ़त हासिल की । भारत ने अपनी दूसरी पारी ४ विकेट पर ३२३ रनों पर घोषित कर साउथ अफ्रीका के सामने ३९५ रनों का लक्ष्य रखा । चौथे दिन का खेल समाप्त होने मेहमान टीम का स्कोर एक विकेट पर ११ रन था ।

Related posts

2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल हुआ महिला टी20 क्रिकेट : ICC

aapnugujarat

महिला टी-20 : भारत ने द. अफ्रीका को 51 रनों से हराया

aapnugujarat

कोहली पर लगा 25 फीसदी जुर्माना

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1