Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुजरात की १७ कंपनियों में जीएसटी विभाग के छापे

गुजरात गुड्‌स सेल्स टैक्स (जीएसटी) विभाग को गत एक सप्ताह में अहमदाबाद, सूरत व वडोदरा में मारे गए छापे के दौरान बड़ी सफलता मिली है । विभाग ने यहां की १७ ट्रैवेल्स कंपनियों में १००.४७ करोड़ रुपये की कर चोरी का पर्दाफाश कर दिया है । अभी तक इन कंपनियों से चार करोड़ रुपये वसूले गए हैं । स्टेट जीएसटी इस बारे में सख्त कार्रवाई कर रही है । जीएसटी सूत्रों के अनुसार, टूर्स व ट्रैवेलिंग सेक्टर की कंपनियों ने बिना पंजीकृत नंबरों पर कारोबार किया है । इसी प्रकार इन कंपनियों ने उपभोक्ताओं के पास से टैक्स वसूल करने के बाद भी जीएसटी कार्यालयों में जमा नहीं करवाया है । ये कंपनियां अन्य राज्यों या बाहर के स्थानों का एडवांस टूर बुकिंग करती है । एडवांस बुकिंग करते समय और टूर के समय ट्रैक्स का ढांचा परिवर्तित हो गया हो तो परिवर्तित दर वसूल करना चाहिए । इन कंपनियों ने पार्टियों को भी ट्रैक्स वापस नहीं किया । जांच से पता चला है कि इन कंपनियों ने ट्रैक्स विभाग को भी कर की अदायगी नहीं की । जीएसटी द्वारा मार गए छापे में शामिल १७ कंपनियों में से एक क्षितिज टूर्स एंड ट्रेड फेयर्स प्राइवेट लिमिटेड में छापेमारी की कार्रवाई जारी हैं । इन कंपनियों में वडोदरा में अत्यधिक विसंगतता पाई गई हैं । इन कंपनियों की इकाइयों पर छापेमारी में हुई जांच के दौरान हिसाब-किताब के कागजात, डिजिटल डेटा व अन्य फुटकर सामान भी जप्त किए गए हैं ।
विभाग द्वारा अब इनके विश्लेषण की कार्रवाई शुरू की गई है । इस पर पांच और १७ प्रतिशत जीएसटी है । गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार प्रदेश में हुई छापेमारी के दौरान भी टैक्स चोरी का खुलासा हो चुका है । इस छापेमारी से कई कंपनियों में हड़कंप है । इस छापेमारी के बाद प्रदेश में अब टैक्स चोरी की घटनाओं में कमी आने का अनुमान है ।

Related posts

મગફળીના ગોડાઉનમાં આગના મામલે તપાસ : કૃષિ યુનિ.ના તજજ્ઞોની ટીમે સેમ્પલો લીધા : તપાસ શરૂ

aapnugujarat

જળસંપતિ રાજ્યમંત્રીશ્રી નાનુભાઈ વાનાણીના અધ્યક્ષસ્થાને કાકરાપાર સિંચાઈ યોજનાની સિંચાઈ સલાહકાર સમિતિની બેઠક યોજાઈ

aapnugujarat

ડભોઈના મહુડી ભાગોળ વિસ્તારમાં ગટરના દૂષિત પાણીથી ભયંકર રોગચાળાની સ્થિતિ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1