Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

हरियाणा चुनाव : २९३३ पोलिंग बूथ संवेदनशील

हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के २,९२३ मतदान केंद्रों की पहचान संवेदनशील और ८३ की अतिसंवेदनशील के तौर पर की गई है । चुनाव की तैयारियों के दौरान पुलिस ने इन सभी केंद्रों पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था करने का प्लान तैयार किया है । राज्य में २१ अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने हैं और चार अक्टूबर तक सभी सीटों पर नामांकन प्रक्रिया को पूरा किया जाना है । विर्क ने कहा कि राज्य में १०,३०९ स्थानों पर कुल १९५०० मतदान केंद्र हैं जहां आगामी चुनाव के लिए वोटिंग कराई जाएगी । बुधवार को चुनाव के दौरान प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थितियों पर बात करते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए उचित सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है ।
विर्क ने कहा कि हरियाणा में नागरिक प्रशासन और पुलिस प्राधिकारियों ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए संयुक्त विस्तृत कवायद के बाद ६० स्थानों पर ८३ मतदान केंद्रों की पहचान अतिसंवेदनशील और १४१९ स्थानों पर २९२३ मतदान केंद्रों की पहचान संवेदनशील के तौर पर की । एडीजी ने कहा कि ऐसे मतदान केंद्रों पर या तो केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल, माइक्रो पर्यवेक्षक तैनात किये जाएंगे और वेवकास्टिंग की व्यवस्था होगी । विर्क ने अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों के बारे में बताया कि कुरुक्षेत्र जिले में सबसे अधिक १४ ऐसे केंद्र हैं जबकि हिसार और पलवल में १०..१०, मेवात, हांसी, सिरसा और पानीपत में सात-सात ऐसे केंद्र हैं । वहीं जींद और भिवानी में पांच-पांच, यमुनानगर और दादरी में तीन-तीन, महेंद्रगढ़ में दो और गुरुग्राम और कैथल में एक एक ऐसे केंद्र हैं । उन्होंने बताया कि संवेदनशील केंद्रों में मेवात में सबसे अधिक ३४२ बूथ जबकि गुरूग्राम, सिरसा, झज्जर में क्रमशः ३०८, २९२ और २५४ ऐसे केंद्र हैं । इसके अलावा पानीपत में १४३, अंबाला में १४२, रोहतक और फतेहाबाद में १४१-१४१, कुरूक्षेत्र में ११९, पंचकूला में ९८, यमुनानगर में ७८, कैथल में २९, करनाल में २४, सोनीपत में ६४, जींद में २९, हिसार में ४९, हांसी में ४६, भिवानी में ८५, दादरी में ९१, महेंद्रगढ़ में १०७, रेवाड़ी में ६०, पलवल में ८२ मतदान केंद्र हैं ।

Related posts

કોંગ્રેસનાં નેતૃત્વએ સરદાર પટેલની જેમ મારું પણ અપમાન કર્યું : શહેઝાદ પુનાવાલા

aapnugujarat

शिवसेना का सवाल : कृषि विधेयकों के मंजूर होने के बाद क्या किसानो की आय सच में डबल होगी?

editor

ભારતે વિશ્વને કોરોના મહામારીથી બચાવવા માટે તમામ પ્રયત્નો કર્યા : પીએમ મોદી

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1