Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

कल सीटों के बंटवारे को लेकर घोषणा हो जाएगी : उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच सीट शेयरिंग पर सहमति नहीं बन पा रही है। वहीं इसी बीच शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने दावा किया कि कल सीटों के बंटवारे को लेकर घोषणा हो जाएगी। इसस पहले उद्धव ने कहा था कि कि चुनाव के पहले ही 135-135 सीटों पर लड़ने का फॉर्मूला तय किया गया था।
उन्होंने कहा था कि शिवसेना ने फडणवीस सरकार का 5 साल तक साथ दिया। लोकसभा चुनाव की तरह ही विधानसभा चुनाव में भी शिवसेना और भाजपा का गठबंधन होगा। सूत्रों के मुताबिक भाजपा, शिवसेना को महाराष्ट्र में 120 से अधिक सीटें नहीं देना चाहती है। राज्य विधानसभा में 288 सीटें हैं। 288 में से 44 सीटें अन्य सहयोगी दलों के लिए छोड़ दी गईं हैं। बची हुई 244 सीटों का भाजपा और शिवसेना में बंटवारा होना है।

Related posts

જાપાન, અમેરિકા, ભારતનો મતલબ જીત થાય છે : મોદી

aapnugujarat

દિલ્હીમાં દારૂની હોમ ડિલિવરી થઇ શકશે

editor

ચોથા વર્ષે ખેડૂતોનો હપ્તો માફ કરવાની તૈયારીમાં સરકાર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1