Aapnu Gujarat
ગુજરાત

केंद्र द्वारा प्रभावी निर्णयों की वजह से भारतीय अर्थतंत्र में नई तेजी का संचार हुआ : रुपाणी

आज मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघाणी की उपस्थिति में भाजपा प्रदेश कार्यालय ‘‘श्री कमलम्‌’’ कोबा गांधीनगर में पत्रकार परिषद को संबोधित किया जिसमें प्रदेश महामंत्री केसी. पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष आईके. जाडेजा, प्रदेश प्रवक्ता भरत पंडया तथा प्रदेश के सीनियर उपस्थित हुए । मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने पत्रकार परिषद को संबोधित करते हुए कहा कि, पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व के तहत केंद्र की भाजपा सरकार हमेशा किसानों, व्यापारियों, कारोबारियों और आम नागरिकों के उत्थान के लिए परिस्थिति के अनुरूप योग्य निर्णय लेकर देश के विकास को उत्तेजन मिले इसके लिए सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ नीतिगत निर्णयों की समीक्षा करके देश का आर्थिक और सर्वांगीण विकास सुनिश्चित कर रही है ।
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा फिलहाल में आर्थिक संशोधन की घोषणा की गई है, जिसकी वजह से आगामी समय में गुजरात सहित देशभर में हाउसींग मेन्युफेक्चरिंग, एक्सपोर्ट, विदेशी पूंजीनिवेश, केपीटल मार्केट, लघुउद्योग के विकास को गति मिलेगी तथा नागरिकों की खरीद शक्ति बढ़ेगी । केंद्र सरकार द्वारा देश के आर्थिक क्षेत्र के लिए लगातार प्रभावी निर्णयों की वजह से भारतीय अर्थतंत्र में लंबे समय की नई तेजी का संचार हुआ है । पूरे देश यह सभी क्षेत्रों को प्रोत्साहन देने के लिए यह ऐतिहासिक नीतिगत संशोधन करने के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी तथा केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन को अभिनंदन दिया । रुपाणी ने वैश्विक वाणिज्य मामले में बताया कि, वर्तमान समय में वैश्विक स्तर पर चीन-अमेरिका के बीच बिगड़े हुए व्यापारिक संबंध तथा ब्रेक्जीट पर अनिश्चतता की वजह से पूरे विश्व में मंदी की असर देखने को मिल रही है । यह परिस्थिति होने के बावजूद भी भारत ने वास्तविक जीडीपी के साथ अपनी आर्थिक स्थिरता को मजबूत किया है । देश का सामान्य सकल घरेलु उत्पादन २०१३-१४ में १.९ ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर था जो २०१८-१९ में बढ़कर २.७ ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर तक बढ़ गया है ।

Related posts

પદ્માવતીના વિરોધમાં ૧૨મીએ સ્વાભિમાન કાર્યક્રમની તૈયારી

aapnugujarat

રસ્તા વચ્ચે આબરૂ લૂંટવાનો પ્રયાસ કરાતા હાહાકાર

aapnugujarat

૨૩ નવેમ્બરના રોજ પ્રથમ મુહૂર્ત બાદ લગ્નોની ઝાકમઝોળ શરૂ થશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1