Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

महाराष्ट्र में चोरों ने किसान के गोदाम से उड़ाए १ लाख के प्याज

प्याज की आसमान छूती कीमतों के बीच महाराष्ट्र में नासिक के रहने वाले एक किसान ने शिकायत दी है कि अज्ञात लोगों ने उसके गोदाम से एक लाख रुपये मूल्य के प्याज चुरा लिए है । पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद वाघ ने मंगलवार को बताया कि प्याज की खेती करने वाले किसान राहुल बाजीराव पगार ने सोमवार को प्याज चोरी की शिकायत की है । राहुल बाजीराव का कहना है कि कलवन तालुका में अपने गोदाम में उसने गर्मी के स्टॉक के रूप में २५ टन प्याज को ११७ प्लास्टिक क्रेटों में भरकर रखा था ।
लेकिन रविवार शाम उसे पता चला कि एक लाख रुपये मूल्य का प्याज भंडार से गायब है । इंस्पेक्टर वाघ ने बताया कि चोरी की शिकायत दर्ज कर ली गई है और अब उस प्याज को स्थानीय बाजार तथा पड़ोसी राज्य गुजरात में तलाशा जा रहा है । गौरतलब है कि नई दिल्ली समेत देश के अन्य हिस्सों में प्याज ७० से ८० रुपये किलो मिल रहा है । प्याज की उपज लेने वाले प्रमुख राज्यों में सामान्य से अधिक बारिश के कारण प्याज की कीमतें इतनी बढ़ गई है । मंहगी प्याज की खबरों के बीच बिहार से भी प्याज के चोरी होने की खबरें आ चुकी है । बिहार के पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र में शनिवार रात चोरों ने एक प्याज गोदाम से ३०० से ज्यादा बोरी प्याज चुरा ली और फरार हो गए । चोरी गई प्याज की कीमत करीब आठ लाख रुपये बताई जा रही है ।

Related posts

કમલ હાસનની પાર્ટી સાથે હાથ મિલાવી શકે છે ઓવૈસી

editor

ટેરર ફન્ડિંગ મામલે એનઆઇએ યાસીન મલિકની પૂછપરછ કરશે

aapnugujarat

સગર્ભા સ્ત્રીઓ પણ કોરોના વેક્સિન લઇ શકશે

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1