Aapnu Gujarat
રમતગમત

पंत पर काम जारी है, उन पर दवाब न बनाएं : युवराज

भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने कहा है कि पंत पर दबाव न बनाकर उनकी मानसिकता को समझते हुए उनसे उनका सर्वश्रेष्ठ निकलवाने की जरूरत है । पंत के सीमित ओवरों में हालिया प्रदर्शन को देखकर ओवरों में हालिया प्रदर्शन को देखकर उन पर सवाल खड़े किए जाने लगे है । पंत को शुरुआत में महेंद्र सिंह धोनी के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा था । लेकिन उनकी गैरजिम्मेदाराना बल्लेबाजी ने टीम की चिंताओं को बढ़ा दिया है । अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-२० विश्व कप के लिए पंत के टीम में पहने पर भी सवालिया निशान खड़े हो गए है । राष्ट्रीय राजधानी में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए युवराज ने कहा कि वह पंत की आलोचना नहीं करना चाहते । उन्होंने कहा, किसी को उनसे बात करने की जरूरत है । युवराज ने साथ ही कहा कि पंत की तुलना धोनी के साथ करने से बचना चाहिए । उन्होंने कहा, धोनी एक दिन में नहीं बने । उन्हें बनने में कई साल लगे हैं । इसलिए उनका विकल्प निकालने में भी समय लगेगा । टी-२० विश्व कप में अभी एक साल का समय बाकी है इसलिए अभी समय है । बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने कहा, वह कैसे पंत से उनका सर्वश्रेष्ठ निकलवाते हैं यह पंत के चरित्र पर निर्भर करता है । आपको उनकी मानसिकता को समझना होगा और उसके साथ काम करना होगा । अगर आप उन पर दबाव बनाएंगे तो आप उनसे उनका सर्वश्रेष्ठ नहीं निकलवा पाएंगे ।

Related posts

पर्थ स्कॉर्चर्स से जुड़े जेसन रॉय

editor

T20 ઈન્ટરનેશનલ મેચમાં અર્શદીપ સિંહે ૫૦ વિકેટ પૂરી કરી

aapnugujarat

मेरी सोच में धोनी से बेहतर कोई कप्तान नहीं : पीयूष

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1