Aapnu Gujarat
Uncategorized

राजकोट के लीमडाचौक में ट्राफिक वार्डन द्वारा बुजुर्ग से मारपीट वाला विडियो वायरल

राजकोट शहर के लीमडाचौक में ट्रैफिक पुलिस और ट्रैफिक वार्डन बुजुर्ग शख्स के साथ मारपीट करता हुआ विडियो सामने आने से खलबली मच गई । बुजुर्ग और ट्रैफिक वार्डन के बीच किसी मामले में विवाद हुआ । इस दौरान ट्रैफिक वार्डन ने बुजुर्ग शख्स को थप्पड़ मार दिया । जिसे लेकर मामला बिगड़ गया । इतना ही नहीं ट्रैफिक वार्डन के बाद ट्रैफिक पुलिस ने भी बुजुर्ग शख्स को मारने की कोशिश की । यह विडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है । फिलहाल मारपीट का यह विडियो सोशल मीडिया में वायरल होने से खलबली मच गई । विशेष करके ट्रैफिक पुलिस के इस प्रकार के खराब व्यवहार को लेकर राजकोटवासी में भारी नाराजगी फैल गई । दूसरी तरफ, पूरा विवाद बढ़ने से यह पूरे मामले में ट्रैफिक एसपी न ेजांच के आदेश दे दिए है । इस दौरान ट्रैफिक कॉन्स्टेबल धर्मेन्द्रसिंह और ट्राफिक वार्डन शक्तिसिंह होने का सामने आया है, इसी वजह से अब ट्रैफिक एसपी के आदेश अनुसार, उनके विरूद्ध कार्रवाई करने और विभागीय जांच के आदेश दिए जा सकते है । पूरे घटना की जानकारी इंचार्ज ट्रैफिक एसपी एसडी. पटेल को मिलने पर उन्होंने पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है । क्यों मारपीट करना पड़ा इस मामले में फिलहाल वह जांच कर रहे हैं । इंचार्ज एसपी के बताये अनुसार, यदि ट्रैफिक पुलिस या ट्राफिक वार्डन दोषी मालूम पड़ेगा तो इस पर जुर्माना लगाया जाएगा । गत दिन भी टोइंग करने के मुद्दे पर पुलिस और लोगों के बीच संघर्ष हुआ । जिसकी वजह से लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है । अब आज फिर एक बार ट्रैफिक पुलिस का विडियो सामने आने पर लोगों में नाराजगी फैल गई ।

Related posts

દક્ષિણ ગુજરાત, સૌરાષ્ટ્રમાં ભારે વરસાદની ચેતવણી

aapnugujarat

પ્રભાસપાટણની રેફરલ હૉસ્પિટલ પાણી પાણી

editor

વિસાવદરમાં સૌની યોજના લીંક-૪ પેકેજ-૬નાં કામોનો શિલાન્યાસ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1