Aapnu Gujarat
Uncategorized

हत्या बाद पिस्तौल इलेक्ट्रिक स्विच बोर्ड के पीछे छिपा देता : सिरियल किलर मोनिश के खुलासे

गांधीनगर जिले में तीन हत्या करके दहशत फैलाने वाला सिरियल किलर मदन उर्फ मोनिश माली हत्या करने के बाद पिस्तौल अपने घर के इलेक्ट्रिक स्वीच बोर्ड में छिपा देता था । सीआईडी क्राइम की टीम आरोपी को साथ में रखकर रिकन्स्ट्रक्शन के लिए इसके चांदखेडा और सरखेज के घर पर ले गई थी । पुलिस ने तीन में से शेरथा हत्या केस का रिकन्स्ट्रक्शन किया था । । सरखेज में रहकर आरोपी मोनिश ने छोटी होटल चालू कर दी । इस तरह, सिरियल किलर मदन उर्फ मोनिश के केस में चौंकाने वाले खुलासे सामने आये हैं । कोर्ट ने शेरथा हत्या केस में मोनिश का छह दिन का रिमांड मंजूर किया गया है । सिरियल किलर मोनिश माली की सीआईडी क्राइम द्वारा पूछताछ शुरू की गई । पैसा नहीं देने वाले लोगों की हत्या करने के बाद यह पिस्तौल अपने घर के इलेक्ट्रिक स्विच बोर्ड में छिपा देने का खुलासा उसने किया । चोरी की सुजूकी स्कूटर और एक्टिवा भी इसके घर से काफी दूर पार्क करता था । इसकी पत्नी भी यह सभी हरकतों से अनजान थी । शेरथा जुठाजी ठाकोर की गोली मारकर की गई हत्या केस में सीआईडी क्राइम ने घटना का रिकन्स्ट्रक्शन किया । किस रास्ते पर गया था, कहां से वापस आया था आदि जांच की । पुलिस आरोपी को चांदखेडा के विसत पेट्रोल पंप के पीछे गायत्रीनगर क्षेत्र के घर पर ले गई थी इस समय में इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई । हत्यारा होने की जानकारी मिलने पर इसकी पड़ोस में रहते और इसे पहचानते लोग आश्चर्यचकित हो गये । यहां पर ढाई वर्ष रहा और सब्जी तथा चोलाफली की लारी चलाता था । लेकिन इस पर किसी को आशंका नहीं हुआ । सीसीटीवी फूटेज और स्केच सामने आते मदन ने चांदखेडा का घर बदलकर सरखेज धोलका रोड पर रहने चला गया था । यहां उसने लक्ष्मीनारायण भोजनालय नाम की छोटी होटल चालू की थी । जहां आसपास में काम करते मजूदर खाने के लिए आते थे । पुलिस ने मोनिश की पूछताछ शुरू करके इसमें महत्व की जानकारी सामने आने पर केस में पुलिस को कई कडी मिल गई है ।

Related posts

પાલિતાણામાં કતલખાના તરત બંધ કરાવવા માંગ

aapnugujarat

વિજાપુર તાલુકાના વસઈ ખાતે નવનિર્મિત એસ.ટી.બસ સ્ટેશનનું કરાયુ લોકાર્પણ

editor

સાસણગીરનું રસુલપુરા ગામ ભારતનું એકમાત્ર સોલાર સ્ટ્રીટલાઈટ પ્રોજેક્ટથી ઝળહળતું ગામ બન્યું

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1