Aapnu Gujarat
રમતગમત

पंत अगर गलतियों दोहराते रहेंगे तो खामियाजा भुगतना पड़ेगा : शास्त्री

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर ऋषभ पंत वेस्टइंडीज दौरे पर की गई गल्तियों को दोहराते रहेंगे तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। शास्त्री ने सीधे तौर पर कुछ कहने से बचते हुए कहा कि इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने भारत के वेस्टइंडीज दौरे पर निराश किया। वह एक एकदिवसीय मुकाबले में पहली गेंद पर आउट हो गए थे।
हम इस बार उसे छोड़ रहे हैं। वह त्रिनिदाद में पहली गेंद पर जिस तरह का शाट खेल कर आउट हुए थे अगर इसे दोहराते हैं तो उन्हें इसके बारे में बताया जाएगा। कौशल हो या ना हो आपको इसका खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए। शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘यह बिल्कुल सामान्य है। खुद को निराश करना तो छोड़िये आप टीम को भी निराश कर रहे हैं। जब क्रीज पर आपके साथ कप्तान मौजूद हो और आप लक्ष्य का पीछा कर रहे हो तो आपको समझदारी से क्रिकेट खेलना होता है।’ शास्त्री ने कहा कि पंत की काबिलियत पर कोई सवाल नहीं उठा सकता लेकिन अगर वह शाट चयन और सही निर्णय लेने में सुधार करे तो उन्हें रोकना आसान नहीं होगा।

Related posts

वेलिंग्टन टेस्ट : वापसी जैसा शब्द हम उपयोग नहीं करते – विलियमसन

aapnugujarat

ચોથી ટેસ્ટમાં ઇંગ્લેન્ડે દક્ષિણ આફ્રિકાને હરાવી ૩-૧થી સિરીઝ જીતી

aapnugujarat

शिखर धवन को भारत ए टीम में किया शामिल

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1