Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमदाबाद-मुंबई के बीच दौड़ सकती है तेजस ट्रेन

अहमदाबाद से मुंबई के बीच दौड़ने वाली तेजस ट्रेन संभवतः दीपावली तक दौड़ेगी । फिलहाल यह ट्रेन अहमदाबाद पहुंच चुकी है । यह देश की पहली पीपीपी मॉडल वाली ट्रेन हैं । इसे चलाने का जिम्मा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड ट्रैवल कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) को सौंपा गया हैं । इस ट्रेन का जिम्मा तीन वर्षों तक आईआरसीटीसी के पास रहेगा । यह अत्याधुनिक सुविधाओं वाली ट्रेन हैं । इसमें कैटरिंग और उसे सर्व करने की सुविधा भी होगी । हर डिब्बे में चाय व कॉफी की वेंडिंग मशीन लगी है । तेजस में जाने माने शेफ की ओर से तैयार मनपसंद खाना परोसा जाएगा । चलती ट्रेन में यात्री मनोरंजन का लुत्फ उठा सकें इसके लिए प्रत्येक सीट पर एलसीडी स्क्रीन होगी । साथ ही वाईफाई भी है । ट्रेन के सभी डिब्बों में ऑटोमेटिक दरवाजे हैं । ट्रेन में पानी की कम खपत वाले बायो-वैक्यूम शौचालय हैं । शौचालय में टचलेस पानी का नल, साबुन डिस्पेंसर और हाथ सुखाने की मशीन लगाई गई है । एक अधिकारी ने बताया कि यह ट्रेन हॉलेज कंसेप्ट पर चलाई जाएगी । इसमें ट्रेन चलाने, उसकी टिकटिंग व ऑन बोर्ड सर्विस की जिम्मेदारी होगी । एक ट्रेन या एक कोच एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक पहुंचाने में रेलवे के खर्च को हॉलेज कहा जाता है । रेलवे हॉलेज चार्ज के तहत जिसे भी ट्रेन देगी उससे ट्रेन को रेलवे के नेटवर्क पर चलने में होने वाले खर्च और उस पर मुनाफा लिया जाएगा । बाकी ट्रेन के चलने में फायदा हो या नुकसान यह जिम्मेदारी उस ट्रेन को चलाने वाले की होती है । आईआरसीटीसी के एक अधिकारी के मुताबिक रेल मंत्रालय ने १०० दिनों का एक्शन प्लान तैयार किया है । इसके लिए रेल मंत्रालय और आईआरसीटीसी के बीच समझौता हुआ है । ट्रेन को चलाने की जिम्मेदारी तीन वर्षों तक आईआरसीटीसी को दी जाएगी । बाद में फिर से आईआरसीटीसी को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है । अहमदाबाद से मुंबई के बीच यह ट्रेन सप्ताह में पांच दिन दौड़ेगी । इसमें १८ कोच लगाए जाएंगे । शुरूआत में इस ट्रेन में १२ कोच लगाए जा सकते हैं । बाद में इसकी संख्या बढ़ा दी जाएगी । ट्रेन में विज्ञापन लगाने और पार्सल-लगेज बुकिंग भी आईआरसीटीसी लगा सकेगी । इस ट्रेन में टिकटों की जांच के लिए आईआरसीटीसी के कर्मचारी होंगे । हालांकि रेलवे के कर्मचारी ट्रेन में औचक जांच कर सकेंगे । यह ट्रेन सप्ताह में पांच दिन दौड़ेगीस जो छह घंटे ३० मिनट में अहमदाबाद से मुंबई पहुंचाएगी ।

Related posts

શ્રી ગોવિંદ ગુરુ યુનિવર્સિટી દ્વારા “ક્લિન ઇન્ડિયા -ગ્રીન ઇન્ડિયા” નો કાર્યક્રમ યોજાયો

editor

हिम्मतनगर में गर्भावस्था परीक्षण करता डॉक्टर गिरफ्तार हुआ

aapnugujarat

અમદાવાદમાં જૂની સોસાયટીઓના રિડેવલપમેન્ટમાં ફરી તેજી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1