Aapnu Gujarat
ગુજરાત

हिम्मतनगर में गर्भावस्था परीक्षण करता डॉक्टर गिरफ्तार हुआ

हिम्मतनगर में बस स्टेन्ड रोड पर आकाशगंगा कॉम्प्लेकस में स्थित डॉ. अश्विन नायक की ममता गायनेक अस्पताल में गर्भावस्था परीक्षण हो रहे होने की मिली जानकारी के आधार पर सोमवार को शाम में जिला स्वास्थ्य विभाग ने गर्भवती महिला को भेजकर स्टिंग ऑपरेशन किया गया था । जिसमें डॉक्टर गर्भ की जाति का लिंग परीक्षण करते हुए गिरफ्तार किया गया था । इसी वजह से उनका सोनोग्राफी मशीन सील किया गया था । शहर की ममता गायनेक अस्पताल के डॉ. अश्विन नायक भारी रकम लेकर गर्भावस्था परीक्षण करते होने की जानकारी की वजह से उनको जाल में फंसाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक गर्भवती महिला को तैयार किया था और पिछले डेढ़ महीने से डॉक्टर के पास नियमित चेकअप कराकर उनको विशाल हासिल किया था उसके बाद गर्भस्थ शिशु लडका है या लड़की यह बताने के लिए डॉक्टर ने १५ हजार रुपये में लिंग परीक्षण करके देने का निश्चित किया गया था । जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष फेन्सी की अगुवाई के तहत ऑडियो-वीडियो के साथ महिला को सोमवार को तीन बजे अस्पताल में भेजी गई थी । शाम को सात बजे परिवारवालों की उपस्थिति में नायक ने गर्भ की सोनोग्राफी करके शिशु की जाति बतायी थी । यह पूरा घटनाक्रम ऑडियो-वीडियो इकवीपमेन्ट में रिकॉर्ड हो गया था और सिग्नल मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम अंदर पहुंच गई और जरूरी दस्तावेजों को जब्त करने सहित महिला, डॉक्टर, महिला के साथ गये परिवार के निवेदन रिकॉर्ड किए गए थे ।
(शेष पीछे)

Related posts

सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में लगातार भारी बारिश जारी रही

aapnugujarat

नगरनिगम उप चुनावः भाजपा की ७ में से ५ सीट में भव्य जीत

aapnugujarat

મહિલા મિત્રની હત્યા બાદ પણ મુનીરે પ્રેમિકાની સાથે ડિનર કર્યું હોવાનો તપાસમાં ખુલાસો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1