Aapnu Gujarat
ગુજરાત

मृतक का फर्जी आधारकार्ड बनाकर चार लोन लिया गया

गोता क्षेत्र में रहते एक युवक ने बडौदा के अंके नवापुरा फलिया गांव के मृतक युवक का फर्जी आधारकार्ड बनाकर और प्राईवेट फाइनेंस कंपनी में पेश करके और लोन लिए गए होने की जानकारी सामने आयी है । नवरंगपुरा पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी की शिकायत के आधार पर तरूण सुरेजा नाम के युवक के विरूद्ध धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराकर आगे की जांच शुरू कर दी है । पंचवटी पांच रास्ते के पास स्थित प्राईवेट फाइनेंस कंपनी के फोड कन्टोल यूनिट के आसिस्टन्ट मैनेजर अभिजित दवे ने नवरंगपुरा पुलिस स्टेशन में दर्ज करायी गई शिकायत के अनुसार १२ दिन पहले कंपनी में कलेक्शन मैनेजर के तौर पर नौकरी करते संकेतभाई शर्मा गोता सिल्वर गार्डनिया नाम के फ्लेट में अजय राठोड नाम के व्यक्ति के क्रेडिड कार्ड के पेमेन्ट की वसूली करने के लिए गया था । पडोस में रहती महिला ने वहां तरूण सुरेजा नाम के व्यक्ति होने का बताया था । अजयभाई नाम के व्यक्ति नहीं रहते होने की बात बतायी थी । जिसकी वजह से कंपनी ने अजयभाई नाम की कई लोन चल रही है यह जांच करने पर पांच अलग लोन लिए होने का उसने बताया था । एक लोन भरपायी हुई होने का बताया था । चार लोन के डॉक्युमेन्ट मंगाकर जांच करने पर गोता सिल्वर गार्डनिया के एड्रेस पर तरूण सुरेजा और अजय राठोड नाम के व्यक्ति का आधारकार्ड होने का सामने आया था । अजय राठोड की प्रथम लोन के डॉक्युमेन्ट की जांच करने पर यह नवापुरा फलियु, अंकोलिया गांव, बडौदा का एड्रेस सामने आया था । कंपनी ने एड्रेस पर जांच करने पर अजय राठोड नाम का व्यक्ति २०१६ में मौत हुई होने की जानकारी मिली है । तरूण सुरेजा नाम के व्यक्ति ने अजय राठोड नाम की व्यक्ति का फाइनेंस कंपनी का ईएमआई कार्ड लेकर इसके नाम का गलत आधारकार्ड बनाकर धोखाधड़ी की गई होने की जानकारी सामने आयी है ।

Related posts

પાવાગઢના ખુણિયા મહાદેવના ધોધ પાસે સહેલાણીઓ ફસાયા

editor

હજારો આરસી બુક બેકલોગ કલિયર થયા વિના પડી રહ્યો

aapnugujarat

રામમંદિર બનાવવા બાબા રામદેવની અપીલ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1