Aapnu Gujarat
ગુજરાત

सरदार सरोवर बांध में जलस्तर १३६ मीटर के निशान के पार

सरदार सरोवर बांध में जलस्तर के १३६ मीटर के निशान को पार कर जाने के बाद इसके आसपास के निचले इलाकों में रह रहे करीब ३,४०० लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया है । बांध में जलस्तर बढ़ने से नर्मदा नदी उफान पर है । अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी । अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश हुई । उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक इस मौसम की वार्षिक वर्षा का ११६.५९ प्रतिशत हो चुका है । जिले के एक अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश के बाद सरदार सरोवर बांध से पानी छोड़े जाने के कारण भरूच में नर्मदा नदी उफान पर है । उन्होंने बताया कि खतरे की स्थिति को देखते हुए अधिकारियों ने मंगलवार रात तक जिले के झगडिया, भरूच और अंकलेश्वर तालुकाओं के निचले इलाकों में रहने वाले करीब ३,४०० लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया । बुधवार दोपहर तक नर्मदा जिले में केवड़िया स्थित सरदार सरोवर बांध का जलस्तर बढ़कर १३६.९२ मीटर तक पहुंच गया । २०१७ में १३८ मीटर तक पहुंचने के बाद यह बांध का उच्चतम जलस्तर है । सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड के मुख्य अभियंता पी सी व्यास ने कहा कि जलाशय में ८.५ लाख क्यूसेक पानी का प्रवाह हो रहा है जिसमें से आठ लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है । व्यास ने कहा, ‘‘जल स्तर १३६.९२ मीटर को छू गया है और हमें उम्मीद है कि इस महीने के आखिर तक यह १३८.६८ मीटर के स्तर को छू जायेगा । पानी छोड़ने के लिये बांध के कुल ३० फाटकों में से २३ को खोल दिया गया है । राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (एसईओसी) के अनुसार सौराष्ट्र क्षेत्र के गिर सोमनाथ जिले में सूत्रपदा तालुका में बुधवार सुबह समाप्त हुए २४ घंटे के दौरान सबसे अधिक २०० मिमी बारिश हुई । इसके अनुसार, इसके अलावा सौराष्ट्र के जूनागढ़ जिले और दक्षिण गुजरात में सूरत, नवसारी एवं वलसाड जिलों में भी भारी बारिश हुई ।

Related posts

સમગ્ર મૂળી પંથકમા અસમાજીક તત્વોમા ફફડાટ

editor

૨૦૨૨ સુધીમાં ૧૭૫ ગીગાવોટ ઉર્જા ઉત્પાદન કરવાનું લક્ષ્ય : સૌરભ પટેલ

aapnugujarat

દિયોદરના નવા ખાતે વીર જવાનોને શ્રધ્ધાંજલિ અપાઈ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1